नई दिल्ली। ब्रिटेन, रूस जैसे देशों ने कोरोना की वैक्सीन को आपात मंजूरी देकर टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन टीका मिलते ही लोगों ने कोविड नियमों को गंभीरता से लेना कम कर दिया है। अधिकांश शहरों में क्रिसमस और नए साल के चलते जहां बाजारों में भारी भीड़ है वहीं सामाजिक दूरी का पालन न के बराबर है। इन्हीं लापरवाहियों का नतीजा है कि इन अमीर देशों में सरकारें फिर से पाबंदियां लगाने को मजबूर हो गई हैं। डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में तमाम देशों से संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपाय करने को कहा है। संगठन के प्रमुख टेड्रोस गेब्रयेसस ने कहा- अगर क्रिसमस के दौरान हमने लापरवाही बरती तो हम मुश्किल में पड़ सकते हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि उत्सवी दिनों में हम बेहद सावधान रहें। सख्त लॉकडाउन जारी है लेकिन सरकार ने कुछ इलाकों में सीमित छूट देने का ऐलान किया है इटली: स्थिति गंभीर है। एक दिन में 853 लोगों की मौत हुई। यह मार्च अंत के बाद एक दिन में मारे गए सबसे ज्यादा लोगों का आंकड़ा है स्पेन: यहां भी सरकार ने क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है