23 जून की तैयारियां तेज, सीएम नीतीश खुद कर रहे निगरानी, आखिर कहां होगी 'विपक्षी एकता' बैठक
Updated on
19-06-2023 07:37 PM
पटना : राजधानी पटना में 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक (Bihar Opposition Meet) होने वाली है। इसे लेकर राजधानी पटना में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पटना के स्टेट गेस्ट हाउस को सजाया संवारा जा रहा है। किसी तरह की सुविधाओं में कोई कमी ना रह जाए इसका जायजा खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ले रहे हैं। अभी 2 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक गेस्ट हाउस पहुंचे। स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्रियों और अन्य मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जानकरी ली। पटना के सर्किट हाउस में भी अन्य राज्यों से आए मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित नीतीश कुमार के करीबी नेता 23 जून की बैठक को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
सजाया जा रहा सदाकत आश्रम
जहां नीतीश सरकार विपक्षी बैठक की तैयारियों में जुटी है। दूसरी तरफ राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वेणुगोपाल के स्वागत की तैयारियां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी हो रही। राहुल गांधी 23 जून को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से उनका कार्यक्रम सीधे सदाकत आश्रम जाने का है। सदाकत आश्रम में वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे नेताओं से बात करेंगे। इस दौरान बिहार में पार्टी की मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लेंगे। वहीं उनके स्वागत के लिए 70 फीट का पंडाल बनाया जा रहा है। सदाकत आश्रम जाने के रास्ते को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा। कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम के भी रंग रोगन का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा तमाम कांग्रेस के नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
गेस्ट के स्वागत में परोसे जाएंगे बिहार के व्यंजन
अन्य राज्यों से आने वाले मुख्यमंत्रियों के स्वागत में बिहार के व्यंजन प्रमुखता से परोसे जाएंगे। इसके लिए भी महत्वपूर्ण होटलों को खाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि जो भी मुख्यमंत्री जिस राज्य से आ रहे हैं उनके खाने में कोई कमी नहीं हो। साथ ही उन्हें अलग से बिहार के पकवान भी परोसे जाएंगे। अतिथियों को बेस्ट बिहारी पकवान मिले इसके लिए महागठबंधन के नेताओं की तरफ से पूरी व्यवस्था की जा रही है।
बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दल होंगे एक
विपक्षी दलों के नेताओं के स्वागत को लेकर नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा की सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं का आना तय हो गया है। इस बैठक में इसी बात पर चर्चा होगी की आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का मुकाबला कैसे किया जाए। विजय चौधरी ने यह भी कहा कि इस मीटिंग में इस बात पर भी सहमति बनेगी कि बंगाल, दिल्ली और दूसरे राज्यों में जहां क्षेत्रीय पार्टियों की कांग्रेस से प्रतिद्वंदिता है, वहां भी आपसी सामंजस्य के साथ कैसे चुनाव लड़ा जाए। विजय सिन्हा ने अपनी बात कहते हुए यह कहा कि विपक्षी एकजुटता को एक साथ खड़ा कर भाजपा का मुकाबला करने की हमारी कोशिश रंग ला रही है।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…