नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन आने की खबर के बाद से ही मोदी सरकार इसकी तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत एक केंद्र पर एक दिन में लगभग 100 लोगों को ही वैक्सीन लगेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर के ड्राफ्ट के तौर पर राज्यों को भेजा है। इसके अनुसार, शुरुआत में एक केंद्र पर वैक्सीन एक दिन में 100 लोगों को लगेगी। हालांकि कुछ समय बाद इसमें तेजी लाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए ड्राफ्ट में कहा गया है, हर एक वैक्सीनेशन केंद्र पर एक गार्ड होगा और उसके साथ 4 अन्य लोग होंगे। वहीं पर 3 कमरे भी बनाए जाएंगे। इन तीन कमरों में से एक वेटिंग रूम होगा और दूसरे कमरें वैक्सीनेशन और ऑब्जरवेशन के लिए उपयोग किए जाएंगे। कुछ समय बाद सरकार कम्युनिटी हॉल और टेंट की व्यवस्था भी करेगी, ताकि टीकाकरण में तेजी आ सके। ड्राफ्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी, उस कम-से-कम 30 मिनट की निगरानी में रखा जाएगा। कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अगर कोई गम्भीर प्रभाव पड़ते हैं,तब तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। ये वह कोरोना अस्पताल होगा जिनका चुनाव राज्य खुद करने वाले है।