आज अंबेडकरनगर में लग रहे उद्योग
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में माहौल बदला है। आज किसी बहन-बेटी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। यूपी में कानून का राज चल रहा है। अंबेडकरनगर में उद्योग लग रहे हैं। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि 6 साल पहले यूपी में यह सपना था। आज 1212 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले अपराधियों का खौफ था। आज कोई दुस्साहस नहीं कर सकता है। ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता है।