नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ रुपये की चिटफंड और पोंजी स्कीम मामले में बंगलूरू स्थित एक फर्म की 8 करोड़ रु की संपत्ति जब्त की है। ईडी के मुताबिक इसमें कृषि भूमि, आवासीय भूखंड, 13 बैंक खाते और एक डीमेट खाता शामिल है। अजमेरा समूह और उसके सहभागियों तथा अन्य से जुड़ी इन सपंत्तियों को पीएमएल कानून के तहत अनंतिम रूप से जब्त किया है। ईडी ने कंपनी और इसके प्रमोटर तबरेज पाशा, अब्दुल दस्तीगार, तबरेज उल्ला शरीफ, सैयद मुदासिर, सैयद मुताहिर व फिरोज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इन पर 1,148 निवेशकों से धन निवेश करवाने और 29.17 करोड़ रुपये लौटाने में नाकाम रहने का आरोप है।