अतीक के दो गुर्गे गिरफ्तार
माफिया अतीक अहमद के गैंग पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। उसके दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 50 लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने के मामले में पीड़ित का हाथ तोड़ने की बात पर कार्रवाई हुई है। पीड़ित ने दो दिन पहले धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने अतीक के गुर्गे राहिल और शानू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राहिल के पास से 6 देशी बम बरामद किया है। वहीं, शानू के पास से तमंचा की बरामदगी की गई है। ये दोनों गैंगस्टर कम्मू जाबिर के भाई हैं। पुलिस की कार्रवाई की चर्चा प्रयागराज में हो रही है।