बीस लाख की लूट के आरोपितों की तलाश में पुलिस का हैदराबाद में डेरा
Updated on
06-06-2023 06:33 PM
भोपाल। गुजरात के सूरत की एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हुई बीस लाख की लूट के आरोपितों की तलाश में हबीबगंज पुलिस हैदराबाद पहुंच गई है। जहां पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। जिन बदमाशों की तलाश में हबीबगंज पुलिस हैदराबाद गई है, वह बेहद शातिर हैं। पुलिस उनके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जो भोपाल के हबीबगंज में लूट की वारदात करने के बाद जयपुर, राजस्थान जा रहे थे। पुलिस ने उनको राजगढ़- ब्यावरा से गिरफ्तार कर लिया था।
बताया जा रहा है कि इस गिरोह के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। इस मामले में छह आरोपितों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। हम बता दें कि हबीबगंज पुलिस ने सूरत की कंपनी डी नटवर के कलेक्शन एजेंट किशन पटेल की शिकायत पर बीस लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज किया था। 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर के पास उन्हें दस लाख रुपये देने के लिए बुलाया गया था। बाद में दो लोग पुलिसकर्मी बनकर आए।
सेठ को लेकर थाने लेकर आना
बदमाशों ने लूट की वारदात करने के बाद कलेक्शन एजेंट को यह कहकर धमकाया था कि सेठ को लेकर थाने आ जाना। रुपयों के बैग से संबंधित पूछताछ की जानी है। बाद में लूट का शिकार कलेक्शन एजेंट अपने सेठ को लेकर जब थाने पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
वाहन नंबर से पुलिस पहुंची बदमाशों तक
वारदात के बाद पुलिस को पीडित् की ओर से एक वाहन का नंबर दिया गया था। उस आधार पर पुलिस छह बदमाशों की तलाश शुरू की थी। उसके बाद पुलिस ने बत्तुला महेश और चिन्नम कृष्णा नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों ने बीस लाख रुपये की लूट बेटिंग एप के माध्यम से करना कबूल की थी।
दूसरे राज्यों से जुड़े तार
पुलिस की शुरूआती पूछताछ में इस गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत बिहार, झारखंड से भी जुड़े हुए हैं। आरोपित हवाला कारोबारियों को टारगेट करते हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपित 09 जून तक पुलिस रिमांड पर है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के डेंटल विभाग के डॉक्टरों ने एक खास मोबाइल ऐप तैयार किया है। यह ऐप मुंह के कैंसर के शुरुआती और एडवांस लक्षणों की…
मध्यप्रदेश में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज ने बुधवार रात 9 से 9.30 बजे तक सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ की अपील पर…
छतरपुर में मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया। उसका तलाक कराने के बाद मंदिर में शादी की। असलियत सामने आने के बाद महिला से कहा…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से चर्चा की शुरुआत करते हुए पूर्व सीएम ने सबसे पहले प्रदेश प्रवक्ता…
प्रदेश में आज से 30 मई तक तबादलों का मौसम एक्टिव रहेगा। राजधानी भोपाल और जिला मुख्यालयों में तबादले का इंतजार कर रहे अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन और आफ लाइन आवेदन के…
हज यात्रा 2025 के तहत बुधवार को राजधानी भोपाल से दूसरी फ्लाइट सऊदी अरब के मक्का के लिए रवाना हुई। इस फ्लाइट से कुल 110 हाजी रवाना हुए।जानकारी के अनुसार,…
भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप कर वीडियो बनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी फरहान छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने की तैयारी में था। यह…