अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के डेंटल विभाग के डॉक्टरों ने एक खास मोबाइल ऐप तैयार किया है। यह ऐप मुंह के कैंसर के शुरुआती और एडवांस लक्षणों की जांच करेगा। साइंटिस्ट प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय ने बताया कि इस ऐप पर पिछले एक साल से काम चल रहा था। काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 7.5 लाख रुपए की फंडिंग दी है।
इस रिसर्च प्रोजेक्ट में डॉ. अंशुल राय के साथ कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सैकत दास, डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. अंकुर जोशी और डॉ. दीप्ति जोशी भी शामिल हैं। टीम दो साल में 1000 लोगों पर रिसर्च करेगी और सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर मुंह के कैंसर को लेकर नीति बनाई जाएगी। यह एप मुंह से जुड़ी गंभीर बीमारियों की पहचान और इलाज की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
ऐसे करेगा काम