अहमदाबाद | शनिवार को अहमदाबाद की संक्षिप्त दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चांगोदर स्थित झायडस कैडिला संयंत्र में विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी ली| साथ ही झायडस कंपनी के मालिक पंकंज पटेल के पुत्र शर्विल पटेल की पत्नी और उनकी दो संतानों के साथ मुलाकात की| पंकज पटेल के पुत्र शर्विल पटेल झायडस कैडिला कंपनी के मैनेजिंग डिरेक्टर हैं| पीएम मोदी के झायडस संयंत्र पहुंचने पर पंकज पटेल और शर्विल पटेल ने उनका स्वागत किया| जिसके बाद पीएम मोदी शर्विल पटेल की पत्नी नेहा और पुत्र शौर्य समेत पुत्री से मिले| शर्विल पटेल की संतानों के हाथ जोडकर नमस्ते कहने पर पीएम मोदी ने हंसते हंसते शौर्य को गले लगा लिया और कुछ सवाल भी पूछे| शौर्य के बाद पीएम मोदी ने शर्विल पटेल की पुत्री से मिले| करीब 5 से 7 मिनट पीएम मोदी ने शर्विल पटेल के बच्चों के साथ हंसीमजाक की बातें कीं| आमतौर पर प्रधानमंत्री उनके लिए तैयार की गई खास कार में ही यात्रा करते हैं| लेकिन हेलीपेड से झायडस संयंत्र तक आवागमन के लिए पीएम मोदी ने झायडस कंपनी के मालिक पंकज पटेल की बीएमडब्ल्यू कार का उपयोग किया|