कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के तौर पर 18000 करोड़ रुपये जारी किए। ये पैसे देश के 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की विचारधारा ने बंगाल को बर्बाद कर दिया। पीएम मोदी ने यह भी कहा ममता सरकार का किसानों के अहित की दिशा में काम करना उन्हें दुख पहुंचाता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सिर्फ बंगाल ही ऐसा राज्य है जो केंद्र की योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचने दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बंगाल की सरकार के राजनीतिक कारणों से उनके राज्यों के किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेफ्ट पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग 30 साल तक बंगाल में राज करते थे उन्होंने बंगाल की क्या हालत करके रख दी है सारा देश जानता है।' बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम बोले, 'जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो यहां किसान के नाम पर देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। ये दल मंडियों की बात कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी हेडलाइन लेने के लिए भाषण दे रहे हैं। लेकिन वही दल जिन्होंने बंगाल को बर्बाद किया, केरल के अंदर उनकी सरकार है।