कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए फाइजर और सीरम को दो सप्ताह में मिल सकती है मंजूरी
Updated on
09-12-2020 12:39 AM
नई दिल्ली । कोरोनारोधी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए फाइजर इंक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा मांगी गई इजाजत ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया दो सप्ताह के अंदर दे सकता है। सूत्रों ने बताया को बताया कि फाइजर और सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से किए गए आवेदन पर डीसीजीआई द्वारा एक से दो सप्ताह में निर्णय लेने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह दोनों वैक्सीन की समीक्षा करने के लिए डीसीजीआई ने एक विशेष विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि हम समीक्षा की प्रक्रिया में हैं। यह एक त्वरित समीक्षा प्रक्रिया है, जो सीरम के लिए भी है। अधिकारी ने कहा कि यह समय की जरूरत है। हमें जल्द से जल्द समीक्षा करनी होगी। ज्ञात हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर ने अपने-अपने कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग के लिए आवेदन किया है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि उनकी कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई से अनुमति मांगी है। पूनावाला ने ट्वीट करके कहा, वादे के अनुसार, साल 2020 खत्म होने से पहले सीरम इंस्टीट्यूट ने पहली भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है। इससे अनगिनत जिंदगियां बचेंगी और मैं भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।
गौरतलब है कि कोविशील्ड ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन है और एसआईआई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत में इस वैक्सीन का दूसरे और तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल कर रहा है। एसआईआई साथ ही भारत में इस वैक्सीन का निर्माण भी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, एसआईआई इस वैक्सीन की चार करोड़ डोज बना चुका है। यह वैक्सीन दो से आठ डिग्री के तापमान पर रखी जाती है, इसीलिए ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में इसका इस्तेमाल अधिक आसान है। इससे एक दिन पहले दवा कंपनी फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए डीसीजीआई के समक्ष गत चार दिसंबर को आवेदन किया था। ब्रिटेन और बहरीन में इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई से अनुमति मांगी है। फाइजर की वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी दी जा चुकी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा के बागी और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। सोमवार सुबह बोरीवली सीट…
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायक वाहिद पारा ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 16 दिन पहले चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह चीफ सेक्रेटरी को…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करने पहुंचे हैं। पहली रैली…
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…