पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल, इराक नहीं खरीदेगा चीन का 'कबाड़' JF-17 फाइटर जेट
Updated on
15-07-2023 01:30 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान से ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि इराकी सरकार जल्द ही पाकिस्तानी सरकार से 12 जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-3 लड़ाकू विमानों को खरीदेगा। इसके लिए 66.4 करोड़ डॉलर की कीमत बताई जा रही थी। लेकिन अब इराकी वायुसेना ने कहा है कि इराक जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान की खरीद में पाकिस्तान को शामिल नहीं करेगा। इराकी वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि इस तरह के विमान खरीदने को लेकर कोई योजना, बातचीत, चर्चा और निश्चित रूप से कोई समझौता नहीं है।
अरेबियन बिजनेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि यह खबर पिछले साल की है। तब रक्षा मंत्री जुमा इनाद का कार्यकाल था, लेकिन वह 27 अक्टूबर 2022 को खत्म हो चुका है। इराकी वायुसेना के एक सूत्र ने कहा, 'रक्षा मंत्री थाबित अल अबासी ने जेएफ-17 की खरीद के लिए पाकिस्तान को शामिल नहीं किया है और न ही करेंगे।' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इराक ने पाकिस्तानी कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसे जेएफ-17 ब्लॉक- 3 माना जाता है। जेट की बिक्री के लिए दो साल से बातचीत चल रही थी।
राफेल पर भी वायुसेना की नजर
फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में यह तक कहा था कि इराकी एयरफोर्स जेएफ-17 या राफेल फाइटर जेट खरीद सकती है। सितंबर 2021 में पाकिस्तान के द नेशन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में सबसे पहले पाकिस्तान और इराक के बीच डील का दावा किया था। हाल में यह रिपोर्ट तब आई है जब दो महीने पहले इराकी मीडिया ने कहा था कि अभी भी इराक 14 राफेल विमान खरीदने का इच्छुक है और इसको लेकर 2021 से बातचीत हो रही है। रिपोर्ट में सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता मेजर जनरल येहिया रसूल का हवाला दिया गया था।
चीन-पाकिस्तान ने मिल कर बनाया विमान
रसूल ने यह भी कहा था कि फ्रांस समेत कई देशों से आधुनिक सैन्य उपकरण खरीदे जा सकते हैं। इसने यह भी संकेत मिले थे कि इराक एक से ज्यादा देशों से लड़ाकू विमान खरीद सकता है। जेएफ-17 फाइटर जेट का निर्माण चीन और पाकिस्तान ने मिल कर किया है। पाकिस्तान ने अपने जेएफ-17 को नाइजीरिया को निर्यात किया है। अब आगे यह इस जेट को मलेशिया, अजरबैजान और म्यांमार को बेचने की संभावना खोज रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…