Select Date:

पाकिस्‍तान के कार्यवाहक पीएम बोले, सऊदी अरब 5 सालों में निवेश करेगा 25 अरब डॉलर, रियाद ने साधी चुप्‍पी

Updated on 05-09-2023 02:10 PM
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान इस समय बेहद ही बुरे दौर से गुजर रहा है। हर चीज के दामों में तेजी से इजाफा हुआ है और महंगाई आसमान छू रही है। इस स्थिति के बीच ही पाकिस्‍तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर ने सऊदी अरब को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने कहा है कि अगले पांच सालों के अंदर सऊदी अरब पाकिस्‍तान में 25 अरब डॉलर का निवेश करेगा। उनका कहना है कि देश के अलग-अलग सेक्‍टर्स में यह निवेश किया जाएगा। साथ ही सरकार निजीकरण की प्रक्रिया को फिर से शुरू करेगी।

एफडीआई के तहत होगा निवेश
जुलाई में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की तरफ से पाकिस्‍तान के लिए तीन अरब डॉलर बिलियन डॉलर के ऋण कार्यक्रम की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद एक कार्यवाहक सरकार के तहत आर्थिक सुधार को एक मुश्किल रास्‍ते पर चलाया जा रहा है। काकर ने अपने आधिकारिक आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब का निवेश खनन, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में होगा। यह निवेश पाकिस्तान में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ाने के लिए की जा रही कोशिशों का एक हिस्‍सा होगा।

सऊदी अरब ने नहीं दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री काकर के बयान पर सऊदी अरब सरकार ने चुप्‍पी साधी हुई है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो उसके अनुरोध पर सऊदी सरकार की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अगर इस निवेश की पुष्टि हो जाती है तो यह अब तक सबसे बड़ा निवेश होगा जो सऊदी की तरफ से पाकिस्‍तान में किया जाएगा। सऊदी अरब, पाकिस्‍तान का लंबे समय से सहयोगी रहा है। देश भुगतान संतुलन संकट से निपट रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपनी व्यापार घाटे और अंतरराष्‍ट्रीय कर्जों का भुगतान करने के लिए पाकिस्‍तान को अरबों डॉलर के विदेशी मुद्रा की जरूरत है।

कहां पर करेगा निवेश?
पीएम काकर ने यह नहीं बताया कि रियाद किस परियोजनाओं में निवेश करना चाहता है। लेकिन पिछले महीने बैरिक गोल्ड कॉर्प ने कहा था कि वह पाकिस्तान की रेको डिक सोने और तांबे की खान में अपनी भागीदारी के लिए सऊदी अरब के वेल्‍थ फंड को शामिल करने के लिए तैयार है। काकर ने कहा कि पाकिस्तान के अनछुए खनिज भंडार का अनुमानित मूल्य करीब छह अरब डॉलर है। बैरिक रेको डिक खान को दुनिया के सबसे बड़ा अविकसित तांबा-सोना क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इस खान में कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी का 50 फीसदी की हिस्‍सेदारी पाकिस्‍तान और बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार के पास है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2025
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…
 11 May 2025
इस्लामाबाद: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान की ''संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता'' को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा। विदेश…
 11 May 2025
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हो गया है। दोनों देशों के बीच संघर्ष 6 मई की रात को शुरू हुआ, जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च…
 11 May 2025
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को सीजफायर हुआ है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर समझौते के कुछ ही घंटों के बाद…
 11 May 2025
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है। पुतिन ने इस बातचीत 'बिना देरी किए' 15 मई से शुरू करने की बात कही…
 11 May 2025
वॉशिंगटन: भारत के हमले से नूर खान एयरबेस के तबाह होने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से डर गया था। पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त हो गये थे और वो…
 11 May 2025
मॉस्को: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते चार दिन (6 मई की रात से 10 मई तक) जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला है। भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी…
 11 May 2025
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक (6 से 10 मई) कई मोर्चों पर संघर्ष किया है। दोनों देशों में ये लड़ाई भले ही सिर्फ चार दिन चली लेकिन इस दौरान…
 11 May 2025
वॉशिंगटन: भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो तनाव बना था, उसने ग्लोबल लीडर्स को परेशान कर दिया था। खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद…
Advertisement