रईस से चल रही है पूछताछ
आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। उसे कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। यूपी एटीएस गुरुवार को रईस को उसके गांव दीनपुरवा रामापुर लेकर गई। वहां उसके माता-पिता और परिवार के लोगों के सामने पूछताछ की गई। करीब सवा घंटे तक एटीएस टीम गांव में रही। इस दौरान एटीएस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगने का दावा किया जा रहा है। पूछताछ के बाद एटीएस टीम रईस के कपड़े और कागजात लेकर लखनऊ चली गई।यूपी एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है। रईस से पहले देशविरोधी गतिविधियों में शामिल दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जम्मू कश्मीर के रिजवान खान और गोंडा के सद्दाम शेख की गिरफ्तारी के बाद से लगातार कार्रवाई ही जा रही है। सद्दाम कर्नाटक के ढाबसपेट में ड्राइवर का काम करता था। गोंडा के पठानपुरवा निवासी पर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी का आरोप लगा है।