बाजवा के भारत प्लान को मिल सकती है मंजूरी
यूएई तो कश्मीर में निवेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाजवा के दौर में भारत के साथ व्यापार शुरू करने की योजना थी लेकिन यह इमरान खान के कारण संभव नहीं हो पाया। यूएई और सऊदी अरब चाहते हैं कि पाकिस्तान तथा भारत के बीच रिश्ते सामान्य हों। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यूएई और सऊदी अरब का निवेश बढ़ेगा, वैसे-वैसे भारत के साथ रिश्ते सामान्य होंगे। पाकिस्तान के वर्तमान आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है जिससे भारत के साथ रिश्ते खराब हों। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी आ रही है जिसे सेना ने भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा का भारत के साथ रिश्ते सुधारने का प्लान अब अमल में आ सकता है।