Select Date:

पाकिस्‍तान 76 साल बाद बदलेगा भारत नीति! मुस्लिम देश दोस्‍ती को करेंगे मजबूर, क्‍यों कह रहे पाक व‍िशेषज्ञ

Updated on 14-08-2023 05:37 PM
इस्‍लामाबाद: भारत और पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के साथ दोस्‍ती की कोशिश की थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके प्रयासों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया था। पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर की रट लगा रखी है और उसका कहना है कि जब तक भारत अनुच्‍छेद 370 को फिर से बहाल नहीं करता है, तब तक हम बातचीत नहीं करेंगे। अब पाकिस्‍तानी व‍िशेषज्ञों का कहना है कि देश में चुनाव के बाद पाकिस्‍तान करीब 76 साल से चली आ रही अपनी भारत नीति को बदलने के लिए मजबूर हो सकता है। पाकिस्‍तान को ऐसा करने के लिए सऊदी अरब और यूएई बाध्‍य कर सकते हैं। आइए समझते हैं पूरा मामला....
पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून के वरिष्‍ठ पत्रकार कामरान युसूफ कहते हैं कि पाकिस्‍तान ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह भारत के प्रति अपनी 76 साल से चली आ रही अड़‍ियल नीति को छोड़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को ऐसा करने के लिए अरब देश मजबूर कर सकते हैं जो अब पाकिस्‍तान के अंदर अरबों डॉलर के निवेश की तैयारी कर रहे हैं। कामरान ने कहा कि सऊदी अरब और यूएई दोनों ही देशों के साथ हाल के वर्षों में भारत की दोस्‍ती काफी मजबूत हो गई है। ये दोनों देश पहले भारत के खिलाफ हर मोर्चे पर पाकिस्‍तान की मदद करते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

पाकिस्‍तान को सऊदी और यूएई करेंगे मजबूर


कामरान ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्‍तान कंगाल हो चुका है और उसे व‍िदेशी दोस्‍त देश कर्ज देने से क‍िनारा कर चुके हैं। पाकिस्‍तान को वर्षों से यूएई और सऊदी अरब से कर्ज मिलता रहा था लेकिन अब यह बंद हो गया है। सऊदी और यूएई दोनों ही देशों ने साफ कह दिया है कि वे अब पाकिस्‍तान की सरकारी संपत्तियों को खरीदेंगे, उसके बदले में पैसा देंगे। यूएई ने कराची पोर्ट में 25 साल के लिए हिस्‍सेदारी खरीदी है और सऊदी अरब 3 अरब डॉलर का न‍िवेश ग्‍वादर में रिफाइनरी लगाने में करने जा रहा है।

वहीं सऊदी अरब का पाकिस्‍तान की रेको डिक की खदान में हिस्‍सेदारी खरीदने का प्‍लान है। यह पूरी डील दिसंबर तक होनी है जो केयर टेकर सरकार करेगी। कामरान ने बताया कि इन अरबों डॉलर के निवेश से इन दोनों देशों का पाकिस्‍तान की व‍िदेश नीति में प्रभाव काफी बढ़ जाएगा। यूएई की कंपनियों में बड़ी संख्‍या में भारतीय काम करते हैं और इनको अब पाकिस्‍तान को यूएई के दबाव में वीजा देना पड़ेगा। इससे पहले पाकिस्‍तान ने सुरक्षा कारणों से भारत के किसी भी नागरिक को ऐसे मामलों में वीजा देने से परहेज किया है। कामरान ने कहा कि सऊदी अरब और यूएई के साथ भारत की दोस्‍ती इस हद तक बढ़ गई है कि पाकिस्‍तान के कई बार कोशिश करने के बाद भी ओआईसी की बैठक नहीं बुलाई गई।

बाजवा के भारत प्‍लान को मिल सकती है मंजूरी


यूएई तो कश्‍मीर में निवेश कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि बाजवा के दौर में भारत के साथ व्‍यापार शुरू करने की योजना थी लेकिन यह इमरान खान के कारण संभव नहीं हो पाया। यूएई और सऊदी अरब चाहते हैं कि पाकिस्‍तान तथा भारत के बीच रिश्‍ते सामान्‍य हों। उन्‍होंने कहा कि जैसे-जैसे यूएई और सऊदी अरब का निवेश बढ़ेगा, वैसे-वैसे भारत के साथ रिश्‍ते सामान्‍य होंगे। पाकिस्‍तान के वर्तमान आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है जिससे भारत के साथ रिश्‍ते खराब हों। पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम भी आ रही है जिसे सेना ने भी मंजूरी दी है। उन्‍होंने कहा कि जनरल बाजवा का भारत के साथ रिश्‍ते सुधारने का प्‍लान अब अमल में आ सकता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 November 2024
रूस-यूक्रेन जंग के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार भारत की यात्रा करेंगे। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI…
 20 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में जी20 समिट की बैठक के बाद बुधवार सुबह कैरेबियाई देश गुयाना पहुंच गए हैं। राजधानी जॉर्जटाउन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान और प्रधानमंत्री एंटनी…
 20 November 2024
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में दो दिन तक चली G20 समिट का समापन हो गया है। इस दौरान भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हुई।…
 20 November 2024
भारत और कनाडा में बढ़ते तनावों के बीच ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया है। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कड़ी…
 19 November 2024
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
 19 November 2024
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में सोमवार को 19वीं G20 समिट की शुरुआत हो गई है। G20 समिट दो दिन 18 और 19 नवंबर को होगी। पहले दिन प्रधानमंत्री…
 19 November 2024
पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। संधू के शो में आए एक…
 19 November 2024
इस दिन इंडोनेशिया की मेजबानी में G20 समिट का आखिरी दिन था। साझा घोषणा पत्र जारी होना था, लेकिन तभी यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनातनी…
 19 November 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पद छोड़ने से दो महीने पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन को रूस के ठिकानों पर हमले करने के लिए लंबी दूरी की…
Advertisement