Select Date:

पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर के लिए किया यासीन मलिक की 11 साल की बेटी का इस्‍तेमाल, विशेषज्ञ बोले-ये चाल भी होगी फेल

Updated on 22-07-2023 02:03 PM

इस्‍लामाबाद: जम्‍मू कश्‍मीर के लिए पाकिस्‍तान किस हद तक नीचता पर उतर सकता है, इसका नजारा पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) की प्रातींय सभा में देखने को मिला। यहां पर उसने भारत की जेल में बंद यासीन मलिक की 11 साल की बेटी का इस्‍तेमाल कर वही बातें कहीं जो वह हमेशा से कहता आया है। मगर कश्‍मीर के बुद्धिजीवियों और कश्‍मीर मामलों के जानकारों की मानें तो इस बार भी पाकिस्‍तान को कामयाबी नहीं मिल पाएगी। उनका मानना है कि पिछले तीन दशक से पाकिस्‍तान यही प्रपोगेंडा चला रहा है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वह मुंह के बल गिरेगा।


पाकिस्‍तान को मिला नया हथियार
लंदन स्थित नेशनल इक्‍वैलिटी पार्टी जम्‍मू कश्‍मीर गिलगित बा‍ल्टिस्‍तान एंड लद्दाख (JKBGL) के मुखिया प्रोफेसर सज्‍जाद रजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पाकिस्‍तान की नई असफल साजिश के बारे में विस्‍तार से लिखा है। रजा ने लिखा, 'यासीन मलिक की शादी के पीछे यही योजना थी। कश्मीर में 35 लाख से ज्‍यादा महिलाएं हैं लेकिन मलिक को कोई साथी नहीं मिला और उन्होंने एक पाकिस्तानी महिला से शादी कर ली।
उन्‍होंने आगे लिखा, 'यह महिला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ काम करती है। अब अगले 60-70 सालों तक कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के प्रचार को जारी रखने के लिए पाकिस्तान के हाथ में 'कश्मीर की बेटी' मिल गई है। लेकिन वह भी मकबूल बट के बच्चों की विफलता की तरह असफल होगी। सत्य की हमेशा जीत होती है। जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। पाकिस्तान के सारे मंसूबे नाकाम हो जाएंगे। जम्मू कश्मीर के लोग अब पाकिस्तान से तंग आ चुके हैं।' सज्‍जाद रजा लंदन में रहते हैं।

पिता को बताया नई रोशनी
यासीन मलिक की 11 साल की बेटी रजिया सुल्‍तान ने पीओके एसेंबली में अपने पिता की स्थिति पर लिखा हुआ भाषण पढ़ा था। उसने बड़े ही भावुक अंदाज में भारत सरकार से अपील की कि उसे उसके बीमार पिता से मिलने की मंजूरी अनुमति दी जाए। कश्मीर के पूर्व आतंकी से राजनेता बना 57 साल का यासीन मलिक इस समय भारत की राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली स्थित त‍िहाड़ जेल में बंद हैं। रजिया ने मुजफ्फराबाद में क्षेत्रीय विधान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उसका प‍िता कश्‍मीर में लड़ाई की नई रोशनी बन चुका है।

उम्र कैद की सजा काट रहा यासीन
रजिया के शब्‍द थे, 'मेरे पिता कश्मीर के हित लिए नई रोशनी हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे पिता को फर्जी मामले से रिहा कर दिया जाएगा और वह जल्द ही हमारे बीच होंगे। ' उसका भाषण टीवी पर टेलीकास्‍ट किया गया था। उसने कहा, 'मुझे अपने पिता से मिलना और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना अच्छा लगेगा। जब मैं अपने पिता से मिला तो मैं केवल दो साल की थी । मैं अब 11 साल का हो गई हूं। मुझे अपने पिता की बहुत याद आती है। मैं उनकी आवाज सुनने के लिए तरस रही हूं।' यासीन मलिक को अप्रैल 2019 में भारत की राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद विरोधी कानूनों और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के तहत गिरफ्तार किया था। उसे साल 2022 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
 01 May 2025
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…
 01 May 2025
बीजिंग: भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। भारत ने खासतौर से पाकिस्तान और चीन के खतरे को देखते…
Advertisement