इस्लामाबाद: जम्मू कश्मीर के लिए पाकिस्तान किस हद तक नीचता पर उतर सकता है, इसका नजारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की प्रातींय सभा में देखने को मिला। यहां पर उसने भारत की जेल में बंद यासीन मलिक की 11 साल की बेटी का इस्तेमाल कर वही बातें कहीं जो वह हमेशा से कहता आया है। मगर कश्मीर के बुद्धिजीवियों और कश्मीर मामलों के जानकारों की मानें तो इस बार भी पाकिस्तान को कामयाबी नहीं मिल पाएगी। उनका मानना है कि पिछले तीन दशक से पाकिस्तान यही प्रपोगेंडा चला रहा है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वह मुंह के बल गिरेगा।