मोदी-बाइडन की दोस्ती से घबराया पाकिस्तान, अमेरिकी ऐक्शन का सताया डर, जहरीले बिलावल ने दी झूठी दिलासा
Updated on
24-06-2023 09:33 PM
इस्लामाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बढ़ती दोस्ती और भारत-अमेरिका के आतंकवाद पर लताड़ लगाने से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी के खिलाफ गुजरात दंगों को लेकर जहरीला बयान दिया है और अमेरिका पर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं अब बिलावल भुट्टो देश की जनता को झूठी दिलासा देने में जुट गए हैं। बिलावल भुट्टो ने कहा कि बड़ी शक्तियों को आतंकवाद को भूराजनीति का शिकार नहीं बनाना चाहिए। बिलावल ने पाकिस्तानी जनता से कहा कि वह भारत-अमेरिका की दोस्ती से घबराए नहीं। पाकिस्तानी संसद में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि मेरा मानना है कि पाकिस्तान को विश्व की राजनीति से दूर होकर अपने घर पर फोकस करना चाहिए। पहले राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक मुद्दों का हल करना होगा, फिर पाकिस्तान विश्व में अपने अंतरराष्ट्रीय लक्ष्यों को हासिल कर सकेगा। भारत और अमेरिका के आतंकवाद पर दिए बयान के बाद पाकिस्तान में चल रही घबराहट पर उन्होंने दावा किया, 'मैं नहीं समझता हूं कि पाकिस्तान के दुनिया के साथ या भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती से अमेरिका के साथ पाकिस्तान के द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर असुरक्षित होने का कोई कारण है।'
आतंकवाद के लिए अमेरिका जिम्मेदार: पाकिस्तान
बिलावल ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका के वापस जाने के बाद से ही आतंकवाद का मुद्दा पीछे चला गया है और यूक्रेन का मुद्दा अब प्रमुख हो गया है। बिलावल ने अमेरिका पर अपनी भड़ास निकाली और कहा, 'कोई भी आतंकवाद पर फोकस नहीं कर रहा है। अपने बयान में यह कहना आसान है कि आतंकवाद के खिलाफ काम करने की जरूरत है। हमारा मानना है कि आतंकवाद को बड़ी शक्तियों को विवादित नहीं बनाना चाहिए। इसे भूराजनीति का शिकार नहीं बनाना चाहिए।'
इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तो आतंकवाद के लिए अमेरिका को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि दो अफगान युद्ध की पाकिस्तान भारी कीमत चुका रहा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में आतंकवाद इसलिए आया क्योंकि हमने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अमेरिका के सहयोगी के रूप में काम किया।' ख्वाजा आसिफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी गुजरात दंगों को लेकर जहरीला बयान दिया। उन्होंने झूठा दावा किया कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद को भड़का रहा है। इससे पहले पीएम मोदी और बाइडन की मुलाकात के बाद पाकिस्तान को ताकीद की गई थी कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी हमलों को लॉन्च करने के लिए नहीं होने दे। इस बयान में पाकिस्तान से लश्कर, जैश, अलकायदा समेत कई आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…