Select Date:

पाकिस्‍तान को भी बनना है ब्रिक्‍स का सदस्‍य, 'परम मित्र' चीन लगा रहा पूरा जोर, जानें क्‍या है मकसद

Updated on 25-08-2023 01:48 PM
इस्‍लामाबाद: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के बाद ऐलान कर दिया गया है कि छह नए देश भी इस संगठन का हिस्‍सा हैं। करीब 40 देशों की तरफ से इसमें शामिल होने की इच्‍छा जाहिर की गई थी। अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक पाकिस्‍तान की भी इच्‍छा इस संगठन में शामिल होने की है। उसकी इस इच्‍छा को उसके 'परममित्र' चीन की तरफ से समर्थन भी मिलने लगा है। माना रहा है कि पाकिस्‍तान के ब्रिक्‍स में शामिल होने की ख्‍वाहिश को रूस की तरफ से भी आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी तक पाकिस्‍तान ने इसके लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया है।
चीन ने शुरू की मुह‍िम
ब्रिक्‍स के नए सदस्‍यों के तौर पर सऊदी अरब, मिश्र, यूएई, अर्जेंटीना, ईरान और इथियोपिया को ब्रिक्स में शामिल होंगे। पाकिस्‍तान के इस संगठन में शामिल होने पर अभी देश के अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। उन्‍होंने बस इतना ही कहा कि जब समूह ने अभी तक इस पर आम सहमति नहीं बनाई है तो कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने में रुचि दिखाई है और चीन ने पहले ही इसके लिए पैरवी शुरू कर दी है। ब्रिक्स दुनिया की करीब 40 फीसदी आबादी और ग्‍लोबल जीडीपी के एक चौथाई का प्रतिनिधित्व करता है। भले ही पाकिस्‍तान के अधिकारी इस पर कुछ न कहें मगर जानकारों का कहना है कि सदाबहार दोस्‍त चीन ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
ब्राजील में मिलेगी मंजूरी?
विशेषज्ञों का कहना है कि हैरानी नहीं होनी च‍ाहिए अगर अगले ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान को शामिल करने का प्रस्‍ताव आए। ब्रिक्‍स का अगला सम्‍मेलन ब्राजील में होना है। उनकी मानें तो ब्राजील के बाद जिस किसी भी देश में ब्रिक्‍स का आयोजन होगा, वहां पर पाकिस्‍तान की सदस्‍यता को ग्रीन सिग्‍नल मिल सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन का कहना है अगर ग्‍लोबल साउथ की बात होगी तो फिर इसके तहत आने वाले और विकासशील देश का इसमें शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि देश क राजनीतिक और आर्थिक अव्‍यवस्‍था बड़ा सवाल हो सकती है।

तो यह है असली मकसद

विशेषज्ञों की मानें तो इस्‍लामिक देश पाकिस्‍तान को निराश कर चुके हैं और अफ्रीकी एशियाई देशों से भी उसे कोई मदद नहीं मिल रही है। साथ ही अब अमेरिका भी उससे कन्‍नी काटने लगा है। उसका मकसद ब्रिक्‍स बैंक से आर्थिक मदद हासिल करना है ताकि अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर ला सके। साल 2009 में ब्रिक्‍स का गठन हुआ था और आज यह एक बड़े संगठन में तब्‍दील हो चुका है। ब्रिक्‍स के विस्‍तार से चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग काफी खुश हैं। उन्‍होंने विस्‍तार को ऐतिहासिक करार दिया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 November 2024
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
 19 November 2024
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में सोमवार को 19वीं G20 समिट की शुरुआत हो गई है। G20 समिट दो दिन 18 और 19 नवंबर को होगी। पहले दिन प्रधानमंत्री…
 19 November 2024
पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। संधू के शो में आए एक…
 19 November 2024
इस दिन इंडोनेशिया की मेजबानी में G20 समिट का आखिरी दिन था। साझा घोषणा पत्र जारी होना था, लेकिन तभी यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनातनी…
 19 November 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पद छोड़ने से दो महीने पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन को रूस के ठिकानों पर हमले करने के लिए लंबी दूरी की…
 19 November 2024
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
 18 November 2024
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
 18 November 2024
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
 18 November 2024
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
Advertisement