कोलकाता । पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही जमीन तैयार होने लगी है। काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भाजपा की ओर से राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि अगर सौरव राजनीति में आने का निर्णय लेते हैं, तो उन्हें काफी दुख होगा।
सौगत रॉय ने कहा सौरव गांगुली सभी बंगालियों के लिए आदर्श हैं, अगर वह राजनीति में आते हैं तो मैं खुश नहीं होऊंगा। वह बंगाल से इकलौते खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं, वह टीवी शो के कारण भी फेमस हैं। उनकी राजनीति में कोई पृष्ठभूमि नहीं हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि वह सियासी पिच पर ज्यादा देर टिक पाएंगे।
टीएमसी सांसद ने कहा कि सौरव गांगुली को देश और गरीबों की समस्याओं के बारे में कुछ नहीं पता है। उन्हें गरीबी और मजदूरों की दिक्कत की जानकारी भी नहीं है। भाजपा पर तंज कसते हुए सौगत रॉय ने कहा भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है, इसी वजह से वह इस तरह की बातें फैला रही है। दरअसल, अभी भाजपा की ओर से बंगाल में बिना किसी चेहरे के साथ ही चुनाव में कूदने की बात कही जा रही है।
लंबे समय से कयास लग रहे हैं कि भाजपा की ओर से सौरव गांगुली मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बीते दिनों जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में थे, तब उनसे भी इस संबंध में सवाल किया गया था। तब अमित शाह ने कहा था कि अभी तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है, जब भी कोई फैसला होगा तो जानकारी दी जाएगी। खुद सौरव गांगुली भी कई बार राजनीति में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते आए हैं। पश्चिम बंगाल में मई 2021 में चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी बिसातें बिछानी शुरु कर दी हैं।