अपने विदेशी मुद्रा भंडार में फिर हुई गिरावट, कंगाल पाकिस्तान की तो बात मत पूछिए
Updated on
02-09-2023 02:59 PM
नई दिल्ली: इस सप्ताह फिर अच्छी खबर नहीं मिली। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में फिर गिरावट की खबर है। 25 अगस्त 2023 को समाप्त सप्ताह के दौराना अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 30 मिलियन डॉलर की गिरावट हुई है। इससे पहले, बीते 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान तो अपने भंडार में 7.3 अरब डॉलर की भारी कमी हुई थी। इसी के साथ अपना भंडार दो महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। अब अपना भंडार घट कर 594.858 अरब डॉलर रह गया है। उधर अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की खबर है। हालांकि वहां के भंडार में इतनी कमी नहीं हुई है, जितना कि भारत में।
फिर घटा डॉलर का भंडार
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 25 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 30 मिलियन डॉलर की कमी हुई। इससे एक सप्ताह पहले, मतलब कि 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने भंडार में 7.273 अबर डॉलर की भारी कमी हुई थी। इसी के साथ अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 594.858 अरब डॉलर रह गया है। यदि दो सप्ताह मतलब 11 अगस्त को समाप्त सप्ताह की बात करें तो उस दौरान अपने भंडार में 70 लाख डॉलर से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी और अपना भंडार बढ़ कर 602.161 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई कमी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) घटी हैं। बीते 25 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें USD 538 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। इसी के साथ अब यह घट कर USD 527.249 billion रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 6.61 अरब डॉलर की कमी हुई थी। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में हुई बढ़ोतरी
बीते 25 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के सोने का भंडार (Gold reserves) में बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह Gold reserves में USD 530 million की बढ़ोतरी हुई। अब अपना सोने का भंडार USD 44.354 billion का रहा गया है।
एसडीआर में हुई कमी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर USD 11 million घट कर USD 18.194 billion रह गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के मुद्रा भंडार में भी कमी आई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान इसमें USD 12 million की कमी आई। अब यह घट कर USD 5.061 billion रह गया है।
पाकिस्तान में भी घटा डॉलर का भंडार
अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। समग्र रूप से वहां के आर्थिक हालात की बात करें तो इस समय कंगाली जैसी स्थिति दिखती है। वहां बीते 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दोरान विदेशी मुद्रा भंडार में 7.73 करोड़ डॉलर की कमी हुई है। अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 13.17 अबर डॉलर रह गया है।
नई दिल्ली: ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन (EV) टैक्सी सर्विस BluSmart के अचानक बंद होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनियों से जुड़े कुछ डिजिटल वॉलेट्स की बारीकी से जांच कर…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में प्रोडक्शन बंद करने को कहा है। कंपनी चाइना प्लस वन नीति के तहत भारत में आक्रामक तरीके…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस संघर्ष में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की का तो हमने इलाज कर दिया है। वहां की कंपनी सेलेबी की दुकान…
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…