Select Date:

नगरीय क्षेत्रों में निकाली गई एक दिवसीय ‘बॉटल संग्रहण यात्रा’

Updated on 14-06-2023 05:50 PM

प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाभियान अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में प्लास्टिक और काँच की बोतलों के संग्रहण के लिए 13 जून को नगरीय क्षेत्रों में एक दिवसीय ‘बॉटल संग्रहण यात्रा’ निकाली गयी। अभियान के दौरान  एक लाख 50 हजार से अधिक प्लास्टिक  तथा काँच की बोतलों का संग्रह किया गया। इनसे नगरीय निकायों में 3-आर आधारित आकृतियाँ तैयार की जाएंगी। शेष बोतलों को सुरक्षित निपटान के लिए मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी में भेजा जाएगा। 

राज्यव्यापी एक दिवसीय अभियान में निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों, युवाओं एवं स्वयंसेवी नागरिकों के सहयोग से बाजार/व्यवसायिक क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं।  इसमें नगरीय निकायों में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 600 से अधिक अस्थाई कियोस्क लगाकर एवं जनसंपर्क कर नागरिकों से अपनी अनुपयोगी प्लास्टिक या काँच की बॉटल देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों, युवाओं एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा नागरिकों को अपनी पानी की बोतल साथ में रखने और उपयोग की गई प्लास्टिक अथवा काँच की बोतलों को निपटान  के लिए कचरा वाहन या कियोस्क में देने  के लिए प्रेरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम में पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि के बॉटल की खपत बढ़ने से शहरों में अतिरिक्त प्लास्टिक बॉटल का कचरा हो रहा है। उपयोग के बाद बॉटल के उचित निष्पादन के अभाव में वे सार्वजनिक स्थलों के नालियों/नालों या अन्य स्थानों पर खुले में पाई जाती हैं। इससे आने वाले बारिश के मौसम में नालों, नालियों के चोक होने और जलभराव की स्थिति भी संभावित है।

प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियाँ निरंतर हैं। इस वर्ष प्रदेश के सभी नगरीय निकायों ने कचरा मुक्त शहरों  के लिए स्टार प्रमाणीकरण के लिए अपने आवेदन प्रस्तुत किए  हैं। इसके लिए निकायों को पूरी तरह से कचरा मुक्त एवं उत्सर्जित कचरे का सुरक्षित निपटान होना एक अनिवार्य शर्त है। प्रदेश ने नगरीय निकायों की रैंकिग विगत वर्ष से बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा है।  गौरतलब है कि वर्ष 2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश को देश के स्वच्छतम राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 March 2025
- भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह भोपाल l रंगोत्सव के अवसर पर *"होली मिलन समारोह"* प्रतिवर्षानुसार इस भी भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नेहरु नगर पुलिस लाईन…
 15 March 2025
भोपाल के प्राइवेट बिजली नगर में होली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। 13 मार्च को रात 11 बजे कॉलोनी में सामूहिक रूप से होलिका दहन का आयोजन…
 15 March 2025
राजधानी भोपाल में ड्राई डे यानी, शुष्क दिवस पर शराब दुकानें बंद रही, लेकिन कई जगहों पर अवैध तरीके से बेचते हुए लोग पाए गए। आबकारी विभाग की टीम ने…
 15 March 2025
पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार को होली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। उज्जैन में शुक्रवार तड़के सबसे पहले महाकाल ने होली खेली। पुजारियों ने उन्हें गुलाल लगाया। उज्जैन में…
 15 March 2025
मध्यप्रदेश में सरकारी गेहूं की खरीदी शनिवार से शुरू होगी। राजधानी में कुल 60 सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में गेहूं की अच्छी आवक…
 15 March 2025
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक डॉ. मधु शर्मा न केवल रेलवे की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं, बल्कि समाज सेवा में भी समर्पित…
 15 March 2025
भोपाल के सीटीओ बैरागढ़ में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार की रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि…
 15 March 2025
भोपाल में जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे और एसीपी सुरभी मीणा सहित क्राइम ब्रांच की टीम ने निलंबित टीआई जितेंद्र गढ़वाल के कहने पर निलंबित एएसआई पवन रघुवंशी को…
 15 March 2025
भोपाल। अप्रैल माह से लागू हो रहे समर शेड्यूल से पहले ही भोपाल से प्रयागराज, जयपुर एवं गोवा उड़ान अस्थाई रूप से बंद हो रही है। भोपाल से रायपुर एवं हैदराबाद…
Advertisement