उधर चोट से जूझ रही टीम इंडिया, इधर चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली एंट्री
Updated on
18-11-2024 01:12 PM
नई दिल्ली: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी समय से बाहर चल रहे हैं। 36 साल के पुजारा ने पिछले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। उसके बाद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसके बाद भी पुजारा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए। हाल में ही रणजी ट्रॉफी में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। इसके बाद भी उनकी टूर्नामेंट में एंट्री हो गई है। वह कमेंटेटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। टूर्नामेंट के लिए घोषित हिंदी कमेंट्री टीम में पुजारा का नाम भी शामिल है। यह पहला मौका होगा जब पुजारा कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक भी पुजारा की तरह ही संन्यास लेने के पहले ही कमेंट्री शुरू कर दी थी।
पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
टेस्ट में चेतेश्वर पुराजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट खेले हैं। इसमें उनकेन ाम 49 की औसत से 2074 रन है। इसमें 5 शतक और 11 फिफ्टी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया में बात करें तो उन्होंने वहां 11 टेस्ट खेले हैं। इसमें 47 की औसत से 993 रन बनाए। पुजारा की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी 193 रनों की है।
टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन
2010 में चेतेश्वर पुराजा ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने 103 मुकाबले खेले हैं। इसकी 176 पारियों में पुजारा के नाम 43.60 की औसत से 7195 रन हैं। टेस्ट में वह 19 शतक के साथ ही 35 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिली दो टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद भी उन्हें इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।
नई दिल्ली: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला दुनिया की सबसे तेज पिच माने जाने वाली पर्थ में होगी।…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए…
नई दिल्ली: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी समय से बाहर चल रहे हैं। 36 साल के पुजारा ने पिछले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए…
भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने उतरेगी तो उसे बॉलिंग से अधिक बैटिंग में खुद को साबित करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा की…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 22 नवंबर से खेलना है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले कई सवाल सामने खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान के पहले टेस्ट मैच में खेलने ना खेलने…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस मैच में…
नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. तीन लगातार मुकाबले जीतकर मेहमान टीम इंग्लैंड ने…