नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. तीन लगातार मुकाबले जीतकर मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज ने 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टी20 के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के रेहान अहमद ने तीन लगातार बॉल पर विकेट लिया लेकिन उनको हैट्रिक नहीं मिली.
5 मैचों की टी20 सीरीज में तीन लगातार मैच हारने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज को आखिरकार पहली जीत मिली. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था. फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाए जबकि जेकब बेथेल ने 32 बॉल पर आतिशी 62 रन की नाबाद पारी खेली. 20 ओवर में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यहां से टीम अपनी लगातार चौथी जीत की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन मामला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पलट दिया. इविन लुईस और शोई होप की ओपनिंग जोड़ी ने 136 रन की साझेदारी कर मैच इंग्लैंड की पहुंच से बाहर कर दिया.
लगातार 3 आउट लेकिन नहीं हुई हैट्रिक
रेहान अहम ने इंग्लैंड के लिए 10वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी बॉल पर विकेट निकाला लेकिन उनको हैट्रिक नहीं मिली. 136 रन की साझेदारी को उन्होंने पहली बॉल पर एविन लुईस को आउट कर तोड़ा. इसके बाद दूसरी बॉल पर शाई होप रन आउट कराया और तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर वापसी का टिकट थमाया.
वेस्टइंडीज के लगातार तीन बॉल पर तीन विकेट गिरे लेकिन इसमें से एक रन आउट था इसी वजह से हैट्रिक रेहान के खाते में नहीं गई. वेस्टइंडीज ने 19वें ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया.