5 ओपनर जिनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा डक, एक भारतीय दिग्गज भी शामिल
Updated on
18-11-2024 01:18 PM
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए हैं। कोई भी बल्लेबाज दावा करके ये नहीं बोल सकता है कि वो जीरो पर आउट नहीं होगा। महान सर डॉन ब्रैडमैन भी 80 पारियों में 7 बार जीरो पर आउट हुए। सचिन तेंदुलकर भी काफी बार जीरो पर आउट हुए हैं। सलामी बल्लेबाज के लिए जीरो पर आउट होने का खतरा और भी ज्यादा होता है। इसकी वजह है कि नई गेंद काफी सीम और स्विंग होती है। हम आपको आज टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप-5 ओपनर के बारे में बताते हैं।
क्रेग ब्रेथवेट- 18 डक
वेस्टइंडीज के कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले ओपनर हैं। 2011 में डेब्यू करने वाले ब्रेथवेट ने अभी तक सलामी बल्लेबाज के रूप में 180 पारी खेली है और 18 बार डक हुए।
माइकल आथर्टन- 17 डक
इंग्लैंड के माइकल आथर्टन ब्रेथवेट से पहले सबसे ज्यादा बार डक होने वाले ओपनर थे। 197 पारी में उन्होंने सलामी बल्लेबाजी की। इसमें 17 बार जीरो पर आउट हुए। 39 की औसत से टेस्ट में ओपनर के रूप में उनके नाम 7728 रन हैं।
मर्वन अटापट्टू- 16 डक
श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 43 की औसत से टेस्ट में अटापट्टू ने ओपनर के रूप में रन बनाए। 136 पारियों में ओपनिंग करने वाले औसतन हर 9वीं पारी में जीरो पर आउट होते थे।
वीरेंद्र सहवाग- 15 डक
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। 50 से ज्यादा की औसत से टेस्ट में उनके नाम ओपनर के रूप में 8207 रन हैं। अपने करियर में वीरेंद्र सहवाग 15 बार ओपनर के रूप में डक हुए हैं।
क्रिस गेल- 14 डक
क्रिस गेल के नाम वीरेंद्र सहवाग की तरह ही टेस्ट में दो तिहरे शतक हैं। 173 पारी में सलामी बल्लेबाजी करने वाले गेल के नाम 43 की औसत से 7028 रन हैं। गेल के अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस, मैथ्यू हेडन और पंकज रॉय भी टेस्ट ओपनर के रूप में 14 बार डक हो चुके हैं।
नई दिल्ली: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला दुनिया की सबसे तेज पिच माने जाने वाली पर्थ में होगी।…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए…
नई दिल्ली: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी समय से बाहर चल रहे हैं। 36 साल के पुजारा ने पिछले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए…
भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने उतरेगी तो उसे बॉलिंग से अधिक बैटिंग में खुद को साबित करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा की…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 22 नवंबर से खेलना है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले कई सवाल सामने खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान के पहले टेस्ट मैच में खेलने ना खेलने…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस मैच में…
नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. तीन लगातार मुकाबले जीतकर मेहमान टीम इंग्लैंड ने…