भोपाल। राजधानी का हनुमानगंज इलाका इन दिनों हिंसक लुटेरों के निशाने पर है। रात के समय निकलने वाले बाइक सवार यह पैदल बाहर से आने वाले यात्रीयों के निशाना बना रहे हैं। 15 दिन में करीब तीन लूट की वारदात चाकू मारकर और मारपीट कर की गई हैं। पुलिस ने उन पर एफआइआर दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार तो कर लिया हैं,लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि हनुमानगंज में रेलवे स्टेशन होने के कारण कई यात्री रोजाना बाहर से आते हैं। स्टेशन के बाहर लूट की वारदात होने से दहशत का माहौल है। इस इलाके के पुलिस गश्त न होने के कारण लूट की वारदात बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक हनुमानगंज में पिछले दिनों में लूट की वारदात में लुटेरों ने रात के समय पीडित के मिलने के बाद उसके साथ मारपीट और बाद में उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद रास्ते में कहीं उसे पुलिस नहीं मिली ।थाने जाकर पीडित एफआइआर दर्ज कराई। तब जाकर पुलिस को घटना की जानकारी मिल पाई और वह सक्रिय होकर आरोपितों को गिरफ्तार कर पाई है।
सीसीटीवी से आरोपितों की गिरफ्तारी, गश्त नहीं होती
हनुमानगंज इलाके में हुई लूट की लगातार वारदात पूरी िस्थति साफ- साफ बयां कर रही है कि यह बाइक सवार लुटेरे सक्रिय वारदात करने से रोक नहीं पा रहे हैं। वारदात के पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपित को जरूर गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम नहीं है।
अधिकारी भी बेफ्रिक हो गए
हनुमानगंज थाना प्रभारी को चार साल पूरे होने आ गए हैं,इन हालातों में उनका कार्यकाल पूरा होने को आ गया । इस कारण से बेफ्रिक होकर काम कर रहे हैं। उनको पता है कि अब ज्यादा दिन यहां रुकना नहीं है, इस कारण उनको पुलिस गश्त को लेकर ज्यादा खास निगरानी नहीं रहती है। नतीजा लोग लगातार हिंसक लुटेरों के शिकार हो रहे हैं।
मुख्य वारदात लूट की
12 जून इंदौर से भोपाल रेल से आए एक युवक को स्टेशन बाहर निकलते ही चाकू मारकर दो हजार रुपये लूटे।
दो जून हमीदिया रोड बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फरार हुए।
सलीम चौक पर वीरेंद्र साहू नाम के व्यक्ति को चाकू मारकर लूटा।
इनका कहना है
हनुमानगंज में पिछले लूट की वारदात सामने आई है,अधिकांश में पीडित् पर हमलाकर वारदात की गई है। यह एक चिंता का विषय है।इन क्षेत्रों में पुलिस गश्त को मजबूत कर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाएंगे।