Nvidia ने एक झटके में कमा लिया मुकेश अंबानी के बराबर पैसा! कहां से आई गुड न्यूज
Updated on
02-11-2024 04:50 PM
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के शेयरों में शुक्रवार को करीब दो फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप एक झटके में 100 अरब डॉलर बढ़ गया। यह भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (101 अरब डॉलर) के बराबर है। इसके साथ ही एनवीडिया का मार्केट कैप 3.321 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। वह ऐपल को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल के शेयरों में शुक्रवार को 1.33 फीसदी गिरावट आई और इसका मार्केट कैप 3.389 ट्रिलियन डॉलर रह गया है।
एनवीडिया के शेयरों में तेजी की वजह यह है कि यह कंपनी डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स में शामिल होने जा रही है। उसके इंटेल की जगह इस ब्लू चिप इंडेक्स में जगह मिलेगी। चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल 25 साल से इस इंडेक्स का हिस्सा है और इसमें शामिल होने वाली पहले दो टेक कंपनियों में शामिल है। चिप इंडस्ट्री में किसी जमाने में इंटेल का सिक्का चलता था। इंटेल की शुरुआत 1968 में हुई थी। शुरुआत में यह मेमोरी चिप्स बेचती थी और फिर इसमें प्रोसेसर बनाना शुरू किया जिससे पर्सनल कंप्यूटर इंडस्ट्री को काफी मदद मिली। 1990 के दशक में Intel Inside का स्टिकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को प्रीमियम बना देता था।
इंटेल वर्सेज एनवीडिया
लेकिन हाल में इंटेल की साख कम हुई है। वह जेनरेटिव एआई की होड़ में पिछड़ गई है। इस साल कंपनी के शेयरों में 54% गिरावट आई है और वह डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर है। दूसरी ओर एनवीडिया ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में तेजी से उभरी है। इस कारण पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में सात गुना तेजी आई है। इसी साल कंपनी का शेयर दो गुना बढ़ चुका है। कंपनी ने हाल में अपने स्टॉक को स्प्लिट किया है जिससे रिटेल ट्रेडर्स भी आसानी से इसे खरीद पा रहे हैं।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…