Nvidia ने एक झटके में कमा लिया मुकेश अंबानी के बराबर पैसा! कहां से आई गुड न्यूज
Updated on
02-11-2024 04:50 PM
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के शेयरों में शुक्रवार को करीब दो फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप एक झटके में 100 अरब डॉलर बढ़ गया। यह भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (101 अरब डॉलर) के बराबर है। इसके साथ ही एनवीडिया का मार्केट कैप 3.321 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। वह ऐपल को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल के शेयरों में शुक्रवार को 1.33 फीसदी गिरावट आई और इसका मार्केट कैप 3.389 ट्रिलियन डॉलर रह गया है।
एनवीडिया के शेयरों में तेजी की वजह यह है कि यह कंपनी डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स में शामिल होने जा रही है। उसके इंटेल की जगह इस ब्लू चिप इंडेक्स में जगह मिलेगी। चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल 25 साल से इस इंडेक्स का हिस्सा है और इसमें शामिल होने वाली पहले दो टेक कंपनियों में शामिल है। चिप इंडस्ट्री में किसी जमाने में इंटेल का सिक्का चलता था। इंटेल की शुरुआत 1968 में हुई थी। शुरुआत में यह मेमोरी चिप्स बेचती थी और फिर इसमें प्रोसेसर बनाना शुरू किया जिससे पर्सनल कंप्यूटर इंडस्ट्री को काफी मदद मिली। 1990 के दशक में Intel Inside का स्टिकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को प्रीमियम बना देता था।
इंटेल वर्सेज एनवीडिया
लेकिन हाल में इंटेल की साख कम हुई है। वह जेनरेटिव एआई की होड़ में पिछड़ गई है। इस साल कंपनी के शेयरों में 54% गिरावट आई है और वह डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर है। दूसरी ओर एनवीडिया ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में तेजी से उभरी है। इस कारण पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में सात गुना तेजी आई है। इसी साल कंपनी का शेयर दो गुना बढ़ चुका है। कंपनी ने हाल में अपने स्टॉक को स्प्लिट किया है जिससे रिटेल ट्रेडर्स भी आसानी से इसे खरीद पा रहे हैं।
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…