प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देश की सैन्य परेड में अपनी महाविनाशक ताकत का प्रदर्शन करके दुनिया को दहशत में डालने की कोशिश की है। उत्तर कोरिया के विक्ट्री डे परेड में किम जोंग उन ने परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल और नए हमलावर ड्रोन का राजधानी प्योंगयांग में आयोजित सैन्य परेड में प्रदर्शन किया। यह परेड साल 1950 से 1953 तक चले कोरियाई युद्ध के खत्म होने की याद में निकाली जाती है। इस परेड के दौरान किम जोंग उन के साथ रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू और चीन का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।