नई दिल्ली: अब बिना किसी परेशानी और झंझट के मिनटों में आपकी लोन तक पहुंच हो सकेगी। गुरुवार को इसके लिए RBI ने एक ऑनलाइन पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया। इस प्लेटफॉर्म को रिजर्व बैंक की इनोवेशन हब टीम ने डिवेलप किया है। इस सुविधा से आम जनता के लिए न सिर्फ लोन लेने की प्रकिया आसान होगी, बल्कि लोन लेने की प्रकिया के कई तरह के खर्चे भी कम होंगे। रिजर्व बैंक ने कहा कि, यह डिजिटल प्लेटफॉर्म एक ओपन इन्फ्रास्ट्रक्चर, ओपन 'एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस' (API) और स्टैंडर्ड्स से लैस होगा जिससे फाइनैंशल सेक्टर की सभी यूनिट्स 'प्लग एंड प्ले' मॉडल पर बिना किसी परेशानी के जुड़ सकेंगी। API एक सॉफ्टवेयर है जो दो एप्लिकेशन को एक दूसरे से कॉन्टेक्ट स्थापित करने की अनुमति देता है।