नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की ग्वालियर जिला शाखा की मासिक बैठक रविवार को आयोजित की गई। गांधी पार्क फूलबाग में जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जाटव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि बोर्ड परीक्षा के बाद संभागीय अधिवेशन और शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की। इसके तहत ग्वालियर के सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 1 अप्रैल को सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। इसके बाद 1 मई को जंतर-मंतर दिल्ली पर राष्ट्रीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में जिला संयोजक राजेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शशि कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अमन शर्मा और नीरज सोलंकी मौजूद रहे। जिला महासचिव कुंवर राज कटारे, झाड़ा सिंह गोयल और मानवेंद्र सिंह कौरव के अलावा जिला मीडिया प्रभारी राममूर्ति सेंगर भी उपस्थित थे। मुरार ब्लॉक अध्यक्ष हाकिम सिंह पाल और डबरा ब्लॉक अध्यक्ष होतम सिंह माथुर सहित कई अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।