मुकेश अंबानी को टक्कर देंगे नितिन कामत जेरोधा के एएमसी को सेबी की हरी झंडी
Updated on
12-08-2023 01:53 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स में से एक जेरोधा (Zerodha) को एएमसी (AMC) के लिए सेबी (SEBI) से लाइसेंस मिल गया है। इसके साथ ही कंपनी को म्यूचुअल फंड्स लॉन्च करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। कंपनी ने विशाल जैन को इसकी कमान सौंपी है। जेरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है। यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड (Zerodha Broking Ltd) और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी स्मॉलकेस (Smallcase) का जॉइंट वेंचर है। कामत ने कहा कि उसका लक्ष्य एक करोड़ इनवेस्टर्स को अपने साथ जोड़ने का है। इस बिजनस में कंपनी का मुकाबला मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने हाल में अपने फाइनेंशियल बिजनस का डीमर्जर किया है और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) नाम से उसकी लिस्टिंग की तैयारी है। कंपनी ने साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक से भी हाथ मिलाया है।
जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत में एक ट्वीट में कहा, 'हमें जेरोधा एएमसी के लिए फाइनल मंजूरी मिल गई है। हम स्मॉलकैप के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड शुरू करने का हमारा मोटिवेशन टू-फोल्ड था। भारतीय मार्केट की सबसे बड़ी चुनौती और मौका शैलो पार्टिशिपेशन है। तीन साल के बाद भी हमारे पास छह से आठ करोड़ यूनीक म्यूचुअल और इक्विटी इन्वेस्टर्स हैं। दूसरी चुनौती यह है कि अगर हमें अगले एक करोड़ इन्वेस्टर्स लाने हैं तो उन्हें ऐसे प्रॉडक्ट्स चाहिए जो वे आसानी से समझ सकते हैं। इसके लिए म्यूचुअल फंड्स सबसे परफेक्ट इंस्ट्रूमेंट है। हम सिंपल फंड्स और ईटीएफ बनाना चाहते हैं जो सभी इन्वेस्टर्स समझ सकें। कामत ने कहा कि विशाल जैन एएमसी के सीईओ होंगे।
हेलियोस कैपिटल
इससे पहले सेबी ने हेलियोस कैपिटल को भी म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने का लाइसेंस दे दिया। कंपनी के प्रमुख संस्थापक समीर अरोड़ा ने यह जानकारी दी। हेलियोस कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी, 2021 में सेबी के पास म्यूचुअल फंड कारोबार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था। हेलियोस कैपिटल के कोष प्रबंधक अरोड़ा ने ट्वीट किया सेबी ने हेलियोस म्यूचुअल फंड को मंजूरी दे दी है। हमें इस नए उपक्रम की सफलता के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। अरोड़ा 20 साल पहले अलायंस कैपिटल छोड़ने के बाद एक बार फिर म्यूचुअल फंड उद्योग में वापसी कर रहे हैं। वह अलायंस कैपिटल के भारतीय म्यूचुअल फंड कारोबार के मुख्य निवेश अधिकारी थे। हेलियोस कैपिटल को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी से सितंबर, 2022 में सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी।
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…