Select Date:

नए हथियार, सैनिक भारतीय सीमा पर तैनात चीनी सेना को तेजी से बनाएं आधुनिक, जिनपिंग का आदेश, बढ़ेगा तनाव?

Updated on 31-07-2023 01:50 PM
बीजिंग: चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी के पश्चिमी थिएटर कमांड की समीक्षा की है। पीएलए के इसी पश्चिमी थिएटर कमांड के पास भारत, मध्‍य एशिया और अफगानिस्‍तान की जिम्‍मेदारी है। इस समीक्षा के बाद शी जिनपिंग ने सशस्‍त्र बलों को तेजी से आधुनिक बनाने की जरूरत पर बल दिया। शी जिनपिंग सेंट्रल मिल‍िट्री कमिशन के चेयरमैन हैं जो चीन की तीनों ही सेनाओं की सर्वोच्‍च संस्‍था है। शी जिनपिंग ने 1 अगस्‍त को चीन के सेना दिवस से ठीक पहले पश्चिमी थिएटर कमांड की यह समीक्षा की है। चीनी राष्‍ट्रपति के इस निर्देश से भारत के साथ और तनाव बढ़ सकता है। अभी दोनों देशों के 50-50 हजार सैनिक एलएसी पर तैनात हैं।

शी जिनपिंग ने सभी वायु सैनिकों और अधिकारियों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी और उसके लोगों ने जो जिम्‍मेदारी दी है, उसके प्रति प्रतिबद्ध रहना जरूरी है। चीन के राष्‍ट्रपति ने पश्चिमी थिएटर कमांड से जोर देकर कहा कि सैन्‍य तैयारियों को बढ़ाया जाए और एयर डिफेंस को नियमित तौर पर करके सैन्‍य तैयारी को बढ़ाया जाए। साथ ही हवाई सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। शी ने कहा कि लड़ाकू सेना के अंदर तेजी से नए हथियार और सैनिकों को शामिल किया जाए।

चीनी सैनिक वास्‍तविक युद्ध की लें ट्रेनिंग: जिनपिंग


चीनी राष्‍ट्रपति ने कहा कि नए हथियारों और सैनिकों को वर्तमान युद्धक सिस्‍टम में एकीकृत किया जाए। शी जिनपिंग ने वास्‍तविक युद्धक स्थितियों के तहत लगातार ट्रेनिंग देने का भी आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को सशस्‍त्र बलों के ऊपर वैचारिक, राजनीतिक और संगठन के मामलों में नेतृत्‍व को बनाए रखा जाए। जिनपिंग ने पार्टी के व्‍यवहार को सुधारने और पार्टी के अनुशासन को कड़ाई से लागू करने के लिए कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए। इस समीक्षा के दौरान वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी भी मौजूद थे।

बता दें कि चीन ने भारत से लगती वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर मिसाइलों से लेकर घातक फाइटर जेट तक की तैनाती की है। गलवान हिंसा के बाद चीन बड़े पैमाने पर अपने एयरफोर्स बेस को आधुनिक बनाने में जुट गया है। चीन ने लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक कई नए रेडॉर लगाए हैं। चीन ने अपने घातक फाइटर जेट, बॉम्‍बर और हमलावर ड्रोन को भारतीय सीमा के पास तैनात किया है। इसके अलावा नए पुल और रोड बनाई जा रही है। चीन की कोशिश तेजी से अपनी सेना को भारतीय सीमा के पास तैनात करना है। चीन ने होटान, नागरी गुंसा और ल्‍हासा में अपने हवाई ठिकाने का विस्‍तार किया है। होटान लेह से मात्र 400 किमी की दूरी पर है। चीन ने रूस से खरीदे एस-400 डिफेंस सिस्‍टम को भी तैनात किया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
 06 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
 06 May 2025
भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान जाने वाला चिनाब का पानी रुक गया है और वाटर…
 06 May 2025
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
Advertisement