न एसी, न नौकर पंजाब की अटक जेल में यूं गुजर रही इमरान खान की रात, पाकिस्तान में हाई अलर्ट
Updated on
07-08-2023 02:04 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट किए जाने के बाद अटक जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इमरान खान को बी क्लास की सुविधाएं दी गई हैं। इमरान खान के वकीलों और पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें पीटीआई नेता से मिलने नहीं दिया जा रहा है। वहीं जेल सूत्रों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं दी गई थी कि इमरान खान को अटक जेल में रखा जाएगा। इमरान खान को भीषण गर्मी के बीच पंखे में रात गुजारनी पड़ रही है। इस बीच पूरे पाकिस्तान में हाई सुरक्षा अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
इमरान खान पहले ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अटक जेल में रखा गया है। जेल प्रशासन का दावा है कि इमरान खान को किताब, अखबार, टीवी, जेल का खाना दिया जा रहा है। इमरान के लिए राहत की बात यह है कि उनकी बैरक के अंदर ही बाथरूम बना हुआ है। पाकिस्तान में बिजली संकट चल रहा है, ऐसे में उन्हें एक लैंप भी दिया गया है। इस बीच एआरवाई टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान पुलिस ने इस्लामाबाद और सेना मुख्यालय रावलपिंडी में हाई सुरक्षा अलर्ट घोषित कर रखा है।
'इमरान की गिरफ्तारी अपहरण की तरह'
इमरान खान की पार्टी ने पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का आह्वान किया है। देश में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सड़कों पर उतरे हैं और इमरान खान के प्रति समर्थन जताया है। पीटीआई पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्राधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कानूनी टीम को अदालत से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए उनसे मुलाकात नहीं करने दे रहे हैं। इमरान खान (70) को तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने तथा तीन साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद शनिवार को लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था। पीटीआई प्रमुख खान सरकारी तोहफों की बिक्री को छिपाने के जुर्म में अटक जेल में बंद हैं। इस्लामाबाद में एक सत्र अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया है।
पार्टी ने एक व्हाट्सऐप समूह पर साझा किए बयान में खान की गिरफ्तारी को ''अपहरण'' बताया है। उसने कहा, ''अध्यक्ष की कानूनी टीम को अटक जेल के अधीक्षक तथा पंजाब के अतिरिक्त गृह सचिव से की गयी अपीलों के बावजूद आवश्यक कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए उनसे मुलाकात करने नहीं दिया जा रहा है। यह गिरफ्तारी की तरह नहीं बल्कि अपहरण की तरह लगता है।'' खान को लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार किया गया और पंजाब के आखिरी बड़े शहर अटक तक सड़क मार्ग से ले जाया गया।
रूस-यूक्रेन जंग के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार भारत की यात्रा करेंगे। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में जी20 समिट की बैठक के बाद बुधवार सुबह कैरेबियाई देश गुयाना पहुंच गए हैं। राजधानी जॉर्जटाउन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान और प्रधानमंत्री एंटनी…
भारत और कनाडा में बढ़ते तनावों के बीच ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया है। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कड़ी…
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…