काबुल: अफगानिस्तान पर शासन चला रहे तालिबान ने अब टाई पहनने वालों को सख्त चेतावनी दी है। तालिबान ने कहा है कि गले में पहना जाने वाला टाई ईसाई क्रॉस का प्रतीक है। ऐसे में इसे समाज से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। तालिबान ने यह भी कहा कि अगर कोई अफगान नागरिक नेकटाई को पहनते हुए दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद से अफगानिस्तान का उच्च वर्ग खौफ में है। नेकटाई पहनने का रिवाज सिर्फ कुलीन अफगान घरानों में ही है। बाकी की आम अवाम कुर्ता पायजामा ही पहनती है।