वॉशिंगटन : अरबों किलोमीटर दूर स्थित एक पुराने सैटेलाइट से संपर्क कट जाने के बाद अब धरती के वैज्ञानिकों ने राहत की सांस ली है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगलवार को कहा कि मिशन कंट्रोल की ओर से गलती से संपर्क टूट जाने के बाद नासा के वॉयजर 2 (Voyager 2) प्रोब ने पृथ्वी पर 'हार्टबीट' सिग्नल भेजा है। इस सैटेलाइट को 1977 में बाहरी ग्रहों की खोज और व्यापक ब्रह्मांड में इंसानी मौजूदगी के रूप में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में यह हमारे ग्रह से 19.9 अरब किमी दूर, सौर मंडल से काफी दूर स्थित है।