मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने देवास के कई गांवों के नाम बदलने के फैसले पर मुहर लगा दी है. कुछ दिनों पहले देवास में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के देवास जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने यहां के 54 गांवों के नाम बदलने का अनुरोध किया था. इसी पर अब जाकर सीएम ने मुहर लगा दी है. इस फैसले के बाद जिले के कई गांवों के नाम बदल जाएंगे.
जिन गांवों के नाम बदले जाने का अनुरोध किया गया था, उनमें से अधिकांश के नाम मुस्लिम थे. इनमें मुरादपुर, शमशाबाद, हरजीपुर आदि गांवों के नाम शामिल थे. सीएम ने इस मामले में रायसिंह सेंधव को कलेक्टर और मंत्रियों से फैसला लेने का आदेश दिया था. इससे प पहले उज्जैन और शाजापुर में भी कई गांवों के नाम बदले गए थे. अब देवास के 54 गांवों के नाम इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
कार्यक्रम में किया ऐलान
देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने इसकी घोषण की. सोएम ने राजस्व मंत्री और कलेक्टर की मौजूदगी में कहा कि उन्हें जिले के कई गांवों के नाम बदलने की सूची मिली है. कलेक्टर के माध्यम से राजस्व मंत्री की मौजूदगी में कहा गया कि अगर उन्हें लगता है कि किसी गांव या पंचायत के नाम बदलने की जरुरत है तो इसे बदल दिया जाए.