Select Date:

मोदी का कांग्रेस पर और राहुल का मोदी पर तंज

Updated on 16-05-2024 10:42 AM
मां गंगा और कालभैरव का आशीर्वाद लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी समर में कूदते ही कांग्रेस पर तंज किया कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछ डाला कि देश की सम्पत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची, क्या मोदी जनता को यह बतायेंगे।
       नामांकन के बाद एक टीवी चैनल से बातचीत में मोदी ने कहा कि राम मंदिर चुनाव का नहीं श्रद्धा का मुद्दा है। राहुल गांधी को वायनॉड के बाद रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि केरल के लोग उन्हें समझ चुके हैं। जनता ने इस बार हमें 400 से ज्यादा सीटें जीतने का आदेश दिया है। मोदी ने यह भी कहा कि मैं कभी हिन्दू-मुसलमान नहीं करुंगा, जिस दिन हिन्दू-मुसलमान करुंगा उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि बचपन में मेरी परवरिश मुसलिम समुदाय के बीच हुई थी, हमारे पड़ोस में मुसलिम परिवार रहते थे। मैं बचपन में अपने पड़ोसियों के साथ ईद मनाता था, इस दिन हमारे घर में खाना नहीं बनता था, खाना पड़ोसियों के यहां से आता था, मेरे कई मुसलिम दोस्त भी हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि हमारी सरकार धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती। गुजरात में 2002 के बाद मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई। ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले और घुसपैठियों के सवाल पर मोदी का कहना था कि जब मैं ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों के बारे में बात करता हूं तो लोग यह मान लेते हैं कि मैं मुसलमानों के बारे में बात कर रहा हूं। कई गरीब हिन्दू परिवारों में भी यह समस्या है, ज्यादा बच्चे होने के कारण वे उन्हें ठीक से शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। 
      लखनऊ एयरपोर्ट का वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक्स पर यह पूछा कि देश की सम्पत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की पूंजी दोस्तो को दे दी, उन एयरपोर्टों के नाम भी गिनाएं जो अदाणी को दिये गये हैं। उन्होंने लिखा कि आज मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर था, गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक तमाम एयरपोर्ट अपने टेम्पो वाले मित्र को सौंप दिये हैं। देश की सम्पत्ति कितने टेम्पों के बदले बेची गयी, क्या नरेन्द्र मोदी जनता को बतायेंगे। राहुल ने उन एयरपोर्ट के नाम भी गिनाये जो अदाणी को दिये गये। उन्होंने तंज किया कि मुम्बई, अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलूरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम जैसे जबरदस्त एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी ने रैपिड टेम्पो के साथ गौतम अदाणी को दे दिये। राहुल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सबसे पहले लखनऊ एयरपोर्ट अदाणी को देने का जिक्र है। उन्होंने सवाल किया कि इसकी जांच कब शुरू करेंगे।
      तीसरी बार वाराणसी से मोदी के नामांकन करने पर कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद भी आखिर गंगा क्यों मैली है। जयराम रमेश ने सवालों के तीर चलाते हुए कहा है कि पहले प्रधानमंत्री को वाराणसी में अपनी विफलताओं पर जवाब देना चाहिये कि आखिर इतनी भरकम राशि खर्च करने के बावजूद गंगा अधिक मैली क्यों हो गई, वाराणसी के अपने गोद लिये गांवों को उनके ही हाल पर क्यों छोड़ दिया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी में महात्मा गांधी से जुड़ी विरासत को नष्ट करने का भी आरोप लगाया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तरप्रदेश में यादव बाहुल्य लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा कि गठबंधन करना ही है तो डूबते जहाज में क्यों बैठ रहे हो भैया, जिन्होंने पूरी कांग्रेस को डुबो दिया उनसे गठबंधन कर रहे हो। इस प्रकार जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे राजनेताओं के बीच एक-दूसरे पर घटाटोप आरोपों की झड़ी भी बढ़ती जा रही है तथा आगे यह और अधिक तीखी व तल्ख होती जायेगी।

-अरुण पटेल
-लेखक, संपादक

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2025
भारतीय सेना ने पहलगाम की बैसरन घाटी में भारत की बेटियों का सुहाग उजाड़ने वाले निर्मम आतंकियों के खात्मे का ‘आॅपरेशन सिंदूर’ अंजाम देकर न सिर्फ जबर्दस्त बदला लिया है,…
 03 May 2025
केन्द्र मोदी सरकार द्वारा विपक्ष के दबाव के चलते इस साल देश में जाति गणना कराने के फैसले के साथ ही मंडल राजनीति 3.0 का आगाज भी हो गया है।…
 30 April 2025
पाकिस्तान को हमेशा गद्दारी करने पर भी भारत ने बड़ा हृदय रखकर क्षमादान परंतु पाकिस्तान हमेशा विश्वास घाट पर आतंकवादी षड्यंत्र किए  पाकिस्तान ने हमारी सहनशक्ति के अंतिम पड़ाव पर…
 27 April 2025
12 सबसे बेहतरीन विरासतें..1. बुद्धिमत्ता (Wisdom)बुद्धिमत्ता स्कूलों में नहीं सिखाई जाती, यह जीवन के अनुभवों से प्राप्त होती है। माता-पिता ही सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं। अपने बच्चों को मार्गदर्शन…
 24 April 2025
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में विधानसभाअों द्वारा पारित विधेयको को सम्बन्धित राज्यपालों द्वारा अनंत काल तक रोक कर ‘पाॅकेट वीटो’ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय…
 17 April 2025
रायपुर I छत्तीसगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2025 में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रोजेक्ट टूडे सर्वे द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 218 नई…
 14 April 2025
भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ा एक रोचक प्रसंग याद आता है जब एक बार विदेशी पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल भारत भ्रमण पर आया। यह प्रतिनिधि…
 13 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों यानी इंडिया ब्लाक पर हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष का एकमेव लक्ष्य परिवार का साथ और परिवार का विकास है। मध्यप्रदेश के…
 11 April 2025
महात्मा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था।  ज्योतिबा फुले बचपन से ही सामाजिक समदर्शी तथा होनहार मेधावी छात्र थे,  आर्थिक कठिनाइयों के कारण …
Advertisement