डेढ़ से दो घंटे मप्र के जनप्रतिनिधियों के बीच रहेंगे प्रधानमंत्री
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले भोपाल पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम को मप्र के सांसद-विधायक और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से अनौपचारिक चर्चा करेंगे। मोदी भाषण नहीं देंगे। पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने के बाद दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के बीच भोपाल पहुंचेंगे।
इसके बाद सीधे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगे। पहले यह कार्यक्रम पार्टी दफ्तर में करने की तैयारी थी, लेकिन सुरक्षा बंदोबस्त और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इसे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। यहीं पर पीएम मप्र के सांसद-विधायक और मंत्रियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री यहीं पर सांसद-विधायकों के साथ ही रात्रि भोज भी करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी लगभग डेढ़ से दो घंटे तक मप्र के जनप्रतिनिधियों के बीच रहेंगे। इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में करीब 250 लोगों की ही एंट्री होगी। इनमें करीब 200 जनप्रतिनिधि और करीब 25 से 30 पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। पीएम मोदी के रात्रि विश्राम का इंतजाम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के ठीक सामने ही राजभवन में ही किया गया है, इसलिए यहीं से वे सीधे राजभवन पहुंच जाएंगे।