Select Date:

पाकिस्तान का नाम लेकर आतंकवाद पर गरजे मोदी-बाइडन, जमकर सुनाई खरीखोटी, जानें क्या कहा

Updated on 23-06-2023 07:05 PM
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरान व्हाइट हाउस में औपचारिक बैठकों के बाद भारत और अमेरिका ने संयुक्त वक्तव्य जारी किया। इसमें सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम लेते हुए आतंकवाद पर जमकर खरीखोटी सुनाई गई है। भारत और अमेरिका ने दो टूक लहजे में कहा है कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए न किया जाए। इतना ही नहीं, दोनों देशों ने पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों, उनके आकाओं और टेरर फाइनेंसिंग को रोकने की भी नसीहत दे डाली। भारत और अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग को और ज्यादा मजबूत करेंगे।

पाकिस्तान को भारत-अमेरिका ने सुनाई खरीखोटी

संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि अमेरिका और भारत वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक साथ खड़े हैं और सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलकायदा, आईएसआईएस, लश्कर ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), और हिज्बुल मुजाहिदीन सहित सभी संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान दोहराया। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद, आतंकवादी हमलों के छद्म उपयोग की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमले शुरू करने के लिए न किया जाए।


आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा

उन्होंने 26/11 मुंबई और पठानकोट हमलों के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया। उन्होंने आतंकवादी उद्देश्यों के लिए मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी), ड्रोन और सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के बढ़ते वैश्विक उपयोग पर चिंता व्यक्त की। भारत और अमेरिका ने कहा कि दोनों देशों ने इनके दुरुपयोग से निपटने के लिए मिलकर काम करने के महत्व की पुष्टि की। उन्होंने खुफिया जानकारी साझा करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग सहित आतंकवाद विरोधी कार्य और सुरक्षा पर दोनों सरकारों के बीच सहयोग का स्वागत किया। भारत और अमेरिका ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) से आतंकवाद का वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए अपने मानकों के वैश्विक कार्यान्वयन में सुधार करने के तरीके की पहचान करने के लिए आगे काम करने का आह्वान किया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
 01 May 2025
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…
 01 May 2025
बीजिंग: भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। भारत ने खासतौर से पाकिस्तान और चीन के खतरे को देखते…
Advertisement