हालांकि, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी और बाबा रामदेव के आने का कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं हुआ है। प्रदेश में सात क्षेत्रीय इन्वेस्टर्स समिट (आरईएस) के बाद जीआईएस होने जा रही है। समिट में सात विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र होंगे। समिट के लिए कुल 31 हजार 659 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण कराया है।
संजीव पुरी सीएमडी आइटीसी लिमिटेड, अश्विनी अरोडा एमडी दावत फूडस, रघुपति सिंघानिया सीएमडी जेके टायर, बालकृष्ण गोयनका अध्यक्ष, वेल्सपेन वर्ल्ड, सुनील बजाज कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिड़ला ग्रुप, सतीश पई एमडी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एम के अग्रवाल एमडी ग्रासिम इंडस्ट्री, कैलाश झावर एमडी अल्ट्राटेक सीमेंट, बाबा एन कल्याणी, सीएमडी भारत फोर्स लिमिटेड, चंद्रजीत बनर्जी डीजीसीआइआइ, राघवपत सिंघानिया, एमडी जेके सीमेंट, विनोद अग्रवाल एमडी एवं सीईओ वी कमार्शियल व्हीकल्स, पुनीत डालमिया सीईओ डालमिया सीमेंट, सुधीर मेहता सीएमडी पिनेकल इंडस्ट्रीज, कुमार वेंकर सुब्रमण्यम एमडी प्राक्टर एंड गैंबल, अभय फिरोडिया अध्यक्ष फोर्स मोटर्स, सुचिता ओसवाल जैन उपाध्यक्ष वर्धमान, हिरोशी योशिजाने एमडी ब्रिजस्टोन इंडिया, रवि झुनझुनवाला सीएमडी एचईजी, रंजिदर गुप्ता ट्राइडेंट ग्रुप आदि शामिल होंगे।