दरभंगा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ का रूट बदला, जानें वजह
Updated on
20-06-2023 07:07 PM
दरभंगाःवाराणसी मंडल में नॉन इंटरलॉक और डबलिंग कार्य के लिए दरभंगा से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन-प्रारंभ, पुनर्निधारित कर चलाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को थोड़ी असुविधा होगी।
कई ट्रेनों को रद्द किया गया
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें 21 जून को दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 22 जून को वाराणसी-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है। जबकि 22 जून को आनंद विहार-रक्सौल, 23 जून को रक्सौल आनंद बिहार सद्भावना एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं 26 जून को प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय
22 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन छपरा-गाजीपुर के रास्ते होगी। इसी तरह से 21 जून को आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस अयोध्या मनकापुर-गोरखपुर-सिवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह से 21 से 24 जून के बीच खुलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, वाराणसी- शाहगंज- मऊ- फेकना के रास्ते चलेगी। कई अन्य ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। जबकि कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्स्प्रेस का आंशिक समापन होगा। अब ये ट्रेन गाजीपुर की की जगह वाराणसी सिटी से खुलेगी।
पुनर्धिारित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
सीतामढ़ी से 23 जून को खुलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अब सीतामढ़ी से 90 मिनट पुननिर्धारित कर चलाई जाएगी। यात्रियों की सुविधा को लेकर 22 जून को खुलने वाली तीन ट्रेन 125662, 11061 और 19305 का परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाले दिन पाटलिपुत्र जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…