भोपाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान आज यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार इस तरह रहेगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल जाने वाले परीक्षार्थियों के वाहनों को निकलने का रास्ता दिया गया।
राजभवन से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय आवागमन के दौरान सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन-(समय सुबह आठ बजे) : रोशनपुरा चौराहे से पोलीटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क से मछली घर, रेतघाट से कमलापार्क, स्काउट गाइड तिराहा से पोलीटेक्निक चौराहा, आकाशवाणी से भारत भवन तक आवागमन पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।
सामान्य दो-पहिया, चार पहिया वाहन-(समय सुबह आठ बजे) : रोशनपुरा से रेतघाट कन्ट्रोल रूम तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहन कृपया लिंक रोड नम्बर- एक से 1250 -सतपुड़ा जिला कोर्ट चौराहा, पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम होकर तलैया- मोती मस्जिद होकर आ-जा सकेंगे।
इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय से पुराना विमानतल प्रस्थान के दौरान यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था-(समय सुबह आठ बजे) : इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश ब्रिज के ऊपर से रहेगा। उनकी यात्रा हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी ।
सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन-(समय सुबह आठ बजे) : पोलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क, रेतघाट, वीआइपीरोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पोलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
सामान्य दो-पहिया, चार पहिया वाहन-(समय सुबह 10 बजे) : पोलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क, रेतघाट, वीआइपीरोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पोलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क तक आवागमन सुबह 10 बजे से परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
एयरपोर्ट जाने वाले भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
जेपी अस्पताल में 242 बेड का नया सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बन रहा है। इसमें खासतौर पर महिलाओं और गंभीर मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। पांच मंजिला इस…
अन्य राज्यों की तरह, मप्र में भी खनन प्रोजेक्ट में पर्यावरण और वन क्षेत्र से जुड़ी अनुमतियां लेना कठिन रहा है। इन अनुमतियों के समय पर न मिलने से प्रोजेक्ट…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में प्रदेश के अफसर आज बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) को आवंटन पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि हमारी सरकार…
अटेर से कांग्रेस विधायक और मप्र विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने खुरई विधायक और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह को मप्र का सबसे डरा हुआ नेता बताया है। भोपाल…
भोपाल। फिटनेस न वैधता, पंजीकरण भी समाप्त, फिर भी पुलिस, परिवहन और तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सामने मौत बनकर दौड़ती बस ने जब राजधानी में मंत्रालय और मुख्यमंत्री निवास से कुछ…
इंदौर। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी का…
भोपाल। बाणगंगा चौराहे पर सोमवार करीब 11 बजे हुए बस हादसे के बाद श्रीराम नंदा एजुकेशन एंड वेयलफेयर सोसायटी ने दोपहर तीन बजे पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए जालसाजी…
ग्वालियर , मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल(MPBSE) 10वीं व 12वीं की परीक्षा में फेल होने वाले, अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका 17 जून से मिलेगा। जिले…