Select Date:

इंदौर-देवास के बीच फ्लाईओवर निर्माण के लिए मेन रोड बंद, अब इस रास्ते निकलेंगे वाहन

Updated on 12-02-2025 01:29 PM

 इंदौर । इंदौर-देवास बायपास पर एमआर-10 जंक्शन फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर मंगलवार से एक हिस्से का मुख्य मार्ग बंद कर दिया। सुबह 10 बजे बाईं तरफ का यातायात डायवर्ट किया गया। राऊ तरफ से आने वाले वाहनों को डेढ़ किमी तक सर्विस लेन से जाना पड़ा है।


संगम पैराडाइज से पटेल नगर के बीच वाहनों की बेहद धीमी गति से चले। वाहन रांग साइड से भी आए। इस वजह से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। दो घंटे वाले ट्रायल को शाम छह बजे तक रखा गया। यातायात विभाग ने बेस्ट प्राइस की तरफ जल्द ही मार्ग पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


उसके बाद दाईं तरफ का यातायात डायवर्ट किया जाएगा। इंदौर-देवास बायपास पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) इन दिनों एमआर-10 जंक्शन पर फ्लाईओवर बना रहा है। सालभर से निर्माण चल रहा है। अभी तक पिलर-गर्डर और स्लैब डाली गई है।


निर्माण एजेंसी फ्लाईओवर पूरा करने के लिए अब बाईं तरफ से रास्ता बंद किया गया है। मंगलवार से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। वाहनों को संगम पैराडाइज से सर्विस लेन से निकाला जा रहा है। डेढ़ किमी तक वाहन के लिए डायवर्शन रखा है। पटेल नगर की सर्विस लेन से दोबारा वाहन मुख्य मार्ग पर आएंगे।


रांग साइड से आ रहे वाहनों के लिए लगे बैरिकेड


सुबह 10 बजे से वाहनों के लिए सर्विस लेन खोल दी गई है। दोपहर 12 बजे यातायात विभाग और एनएचएआइ के अधिकारियों ने निरीक्षण किया, जिसमें एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बाझल, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री मौजूद थे। उस दौरान कुछ वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे। अब उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए गए हैं।


एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने कहा कि सभी वाहनों के लिए सर्विस लेन रखी थी। सुबह 10 से शाम छह बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। सप्ताहभर बाद दूसरी तरफ से ट्रैफिक डायवर्ट करेंगे। उसके पहले सर्विस लेन को व्यवस्थित किया जा रहा है। लाभ-गंगा से वाहनों को रोका जाएगा।


इधर... एबी रोड पर शिफ्ट होगी नेकी की दीवार


आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए निगमायुक्त मंगलवार सुबह शहर की पहली आदर्श सड़क ग्रेटर कैलाश रोड पहुंचे। उन्होंने स्वच्छता का जायजा लिया तो पता चला कि इस सड़क पर बनाई गई नेकी की दीवार की हालत खराब है। इसे एबी रोड पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया।


निगमायुक्त ने आदर्श सड़क पर पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिए। फुटपाथ और स्टार्म वाटर लाइन की जालियां सुधारने के लिए भी कहा गया है। निगमायुक्त खजराना रिंग रोड स्थित शासकीय स्कूल भी पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसरों में पर्याप्त पेयजल, स्वच्छ शौचालयों और सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।


अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाइन के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा। इस दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेई, जोनल अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
 15 May 2025
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
 15 May 2025
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
 15 May 2025
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर भले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए…
 15 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
 15 May 2025
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…
 15 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर…
Advertisement