बीयू के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों की भरमार, उपस्थित होने के बाद भी परीक्षार्थी को अनुपस्थित बताकर पूरक दिया
Updated on
17-06-2023 05:59 PM
भोपाल । सैम कालेज के बीकाम अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक द्विवेदी ने सभी पेपर नियमित रूप से सही समय पर दिए, लेकिन एक पेपर में उसे अनुपस्थित कर पूरक दे दिया। वहीं एक अन्य छात्रा इशिता सक्सेना ने भी बीकाम अंतिम वर्ष में सभी विषयों की परीक्षा दी, लेकिन उसे भी एक विषय में शून्य अंक मिले हैं और पूरक दे दिया।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) की स्नातक (यूजी) अंतिम वर्ष का परिणाम हाल में जारी जारी किया गया। इसमें करीब 20 विद्यार्थियों को अनुपस्थित कर पूरक दे दिया गया। अब ऐसे में इन विद्यार्थियों को पीजी में प्रवेश लेने में परेशानी हो रही है। अब विद्यार्थी बीयू में आवेदन देकर परीक्षा में अपनी उपस्थिति का प्रमाण दे रहे हैं। बता दें कि बीयू ने बीकाम अंतिम वर्ष का परिणाम पिछले सप्ताह जारी किया, जिसका परिणाम 95.49 प्रतिशत है।
प्रथम वर्ष के परिणाम में भी गड़बड़ी
पिछले दिनों बीयू की प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा के परिणाम में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। होमसाइंस में 70 प्रतिशत और बीकाम में 55 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हुए थे। सिर्फ बीए में 60 प्रतिशत विद्यार्थी पास थे। फेल विद्यार्थियों को फिर से पूरक परीक्षा में शामिल होना पड़ रहा है। बीयू के प्रथम वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षा ली गई थी। उसमें भी 70 प्रतिशत विद्यार्थी सभी संकाय में फेल हुए थे।
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार के हमले में एक एएसआई की मौत हो गई। तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़ दिए। टीआई समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हैं। गांव में धारा…
प्रदेश की 32 यूनिवर्सिटी में कुलगुरु की नियुक्ति सवालों के घेरे में है। इनमें से 15 में प्रभारी कुलगुरु नियुक्त किए गए हैं। इन्हें पद से हटाने के लिए मध्यप्रदेश…
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के नए नियमों के तहत अब मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच का संचालन अस्पताल प्रबंधन को ही करना होगा। इसी के तहत गांधी…
राजधानी भोपाल की 1283 लोकेशन पर एवरेज 18% तक कलेक्टर गाइडलाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है। 19 मार्च की शाम तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे और 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी की…
भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर के बीच बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश के आसार हैं।…