बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने गृह ग्राम गढ़ा में देश का पहला हिन्दू गांव बना रहे हैं। तीन दिन पहले छतरपुर के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बिना नाम लिए कहा था- वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हिन्दू गांव बसाने के प्रयास भगवान श्री राम के आदर्शों के विपरीत हैं। क्योंकि प्रभु श्री राम और सनातन परंपराओं में प्राणियों में सद्भावना का संदेश दिया गया है।
सिंघार बोले- कई स्कूलों-गांवों के नाम जातिसूचक पटवारी के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- मैं समझता हूं कि भाजपा गांव में हिन्दुओं की बात करती है। जबकि भाजपा खुद वर्गभेद फैलाती है। मप्र वाले बुन्देलखंड के इलाके में चमार टोला, चमरौआ जैसे जातिसूचक नामों वाले कई गांव मिल जाएंगे। कई प्राइमरी स्कूलों के जातिसूचक नाम मिल जाएंगे। इन वर्गों का अपमान करने वाले नाम भाजपा की सरकार ने अब तक क्यों नहीं हटाए?
पटवारी ने कहा था- हिन्दू गांव भगवान राम की भावना के खिलाफ बीते शनिवार को छतरपुर के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बिना कहा था- जो लोग कहते हैं कि वे एक हिन्दू गांव बनाना चाहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हम ये मानते हैं कि करोड़ों साल पहले हिन्दू भावनाओं के पहले सारे धर्मों की उत्पत्ति हुई और अगर राम अरबों साल पहले से थे तो पूरा विश्व हिन्दू होना चाहिए, सिर्फ एक गांव क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि, वोटों को बांटना है। वोटों का ध्रुवीकरण करना है।