नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण कुछ राज्य में नियंत्रित है लेकिन केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों अथवा केंद्र शासित प्रदेशों में बड़ी तादाद में नए मरीजों का मिलना जारी है। बंगाल और राजस्थान की स्थिति भी चिंताजनक है। गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भी कोरोनावायरस का पलटवार देखने को मिल रहा है।
इस समय देश में 91 लाख 30 हजार 966 लोगों तक कोरोनावायरस भवन पहुंच चुका है। जिनमें से 1,33,608 की मौत हो गई है। जबकि 85 लाख 52 हजार 498 ठीक हो चुके हैं। भारत में इस समय 4 लाख 42 हजार 800 सक्रिय मरीज हैं। पिछले दो-तीन दिनों से नए मरीजों के मुकाबले रिकवर होने वालों की संख्या कम हुई है। महाराष्ट्र में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या अब दहाई के अंक में पहुंच चुकी है। लेकिन दिल्ली में यह महाराष्ट्र से अधिक हो गई है।
रविवार को महाराष्ट्र में 5753, कर्नाटक में 1704, आंध्रप्रदेश में 1121, तमिलनाडु में 1655, केरल में 5254, उत्तरप्रदेश में 2557, पश्चिम बंगाल में 3551, हरियाणा में 2279, गुजरात में 1495, राजस्थान में 3260 और मध्यप्रदेश में 1781 नए संक्रमित मरीज मिले। मरीजों की संख्या दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी अधिक है किंतु इन राज्यों के आंकड़े देर रात तक अपडेट नहीं हो पाए थे।