नाहेल की मौत के बाद भड़के दंगों से लोगों को 2005 का फ्रांस याद आने लगा है। फुटबॉल मैच के बाद जायद बेना और बूना ट्राव नाम के दो टीनएजर्स को पैरिस पुलिस ने दौड़ाया था। बचने के लिए वह बिजली के एक सब स्टेशन में छिपे जहां बिजली का करंट लगने से दोनों की मौत हो गई थी।