पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर गिरी अपनी मिसाइल सोशल मीडिया पर शाहीन के फेल होने की थ्योरी का जानें सच
Updated on
07-10-2023 02:27 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डेरा गाजी खान (DG Khan) इलाके में एक धमाका हुआ है। यह धमाका पाकिस्तान के परमाणु आयोग कार्यालय के पास हुआ है, जिससे देश हिल गया है। विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज 30-50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। हालांकि अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला बताने से इनकार कर दिया है। यूरेनियम का यहां भंडार है, ऐसे में यह धमाका दुनिया को भी डराने वाला है। इस बीच रिपोर्ट आ रही है कि पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल मिसफायर कर गई और इस न्यूक्लियर फैसिलिटी पर गिरी है।
धमाके के बाद डीजी खान कमिश्नर के प्रवक्ता मजहर शीरानी ने एक तेज धमाका सुनाई देने की पुष्टि की है। इसमें कहा गया कि संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। बयान में कहा गया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि साउंड बैरियर टूटा हो लेकिन अभी अंतिम पुष्टि नहीं की जा सकती है। इस घटना में किसी के भी मारे जाने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर कई असत्यापित वीडियो के मुताबिक बैलिस्टिक मिसाइल इस परमाणु फैसिलिटी पर फेल हो गई, जिसके कारण धमाका हुआ जो कई किमी दूर तक सुनाई दिया।
क्या छुपा रही पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान की सेना ने कथित तौर पर आसपास के इलाकों में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके अलावा धमाके वाले इलाके में मीडिया को भी जाने से रोक दिया है और लोगों को घरों में रहने को कहा है। पाकिस्तानी सरकार ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन ट्विटर दो तरह की थ्योरी से भरा पड़ा है। पहली थ्योरी के मुताबिक कई पाकिस्तानियों का कहना है कि शाहीन मिसाइल के एक फेल टेस्ट के कारण धमाका हुआ है। वहीं दूसरी थ्योरी के मुताबिक पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट पर दुश्मन ड्रोन ने हमला किया है। हालांकि दोनों ही थ्योरी की पुष्टि नहीं हो सकी है।
पहले भी फेल हुई हैं पाकिस्तानी मिसाइल
इससे पहले पाकिस्तान के जमशोरो में भी एक मिसाइल गिरी थी। पाकिस्तान के सिंध रेंज से यह मिसाइल दागी गई थी। अधिकारियों का कहना था कि यह मिसाइल गलती से पाकिस्तान में आई भारत के ब्रह्मोस के जवाब में फायर की गई थी। हालांकि यह टार्गेट तक नहीं पहुंची और बीच रास्ते में ही गिर गई। कुछ इसी तरह की घटना 2020 में हुई थी। तब पाकिस्तान का बाबर-2 मिसाइल बलोचिस्तान में क्रैश हो गया था। हालांकि डीजी खान इलाके में मौजूद परमाणु संयंत्र पर टीटीपी 2012 से हमले की धमकी दे रहा है।
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…
बीजिंग/नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन के खिलाफ पहला बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया…
येरेवान: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाने वाला आकाश एयर डिफेंस सिस्टम से अब पाकिस्तान और तुर्की के जिगरी दोस्त अजरबैजान की नींद उड़ गई है। नगर्नो…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हिंदू लड़की ने इतिहास रच दिया है। 25 साल की कशिश चौधरी को सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है। वह इस…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और भारत का मिशन कितना कामयाब रहा है, धीरे धीरे इसको लेकर इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स एनालिसिस करने लगे हैं। पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद…
वॉशिंगटन: वाइट हाउस कवर करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार की कोशिश हर वक्त अमेरिका से भारत के खिलाफ बयान दिलवाने की होती है। पाकिस्तानी पत्रकार शायद ही कभी पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों…
रियाद: अमेरिका और खाड़ी के प्रमुख मुस्लिम देश सऊदी अरब के बीच इतिहास का सबसे बड़ा हथियार सौदा हुआ है। इसके तहत अमेरिका सऊदी अरब को 124 अरब डॉलर के हथियार…
अंकारा/नई दिल्ली: पाकिस्तान के मददगारों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दो भोंपू ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बाद अब टीआरटी…