पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर गिरी अपनी मिसाइल सोशल मीडिया पर शाहीन के फेल होने की थ्योरी का जानें सच
Updated on
07-10-2023 02:27 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डेरा गाजी खान (DG Khan) इलाके में एक धमाका हुआ है। यह धमाका पाकिस्तान के परमाणु आयोग कार्यालय के पास हुआ है, जिससे देश हिल गया है। विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज 30-50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। हालांकि अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला बताने से इनकार कर दिया है। यूरेनियम का यहां भंडार है, ऐसे में यह धमाका दुनिया को भी डराने वाला है। इस बीच रिपोर्ट आ रही है कि पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल मिसफायर कर गई और इस न्यूक्लियर फैसिलिटी पर गिरी है।
धमाके के बाद डीजी खान कमिश्नर के प्रवक्ता मजहर शीरानी ने एक तेज धमाका सुनाई देने की पुष्टि की है। इसमें कहा गया कि संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। बयान में कहा गया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि साउंड बैरियर टूटा हो लेकिन अभी अंतिम पुष्टि नहीं की जा सकती है। इस घटना में किसी के भी मारे जाने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर कई असत्यापित वीडियो के मुताबिक बैलिस्टिक मिसाइल इस परमाणु फैसिलिटी पर फेल हो गई, जिसके कारण धमाका हुआ जो कई किमी दूर तक सुनाई दिया।
क्या छुपा रही पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान की सेना ने कथित तौर पर आसपास के इलाकों में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके अलावा धमाके वाले इलाके में मीडिया को भी जाने से रोक दिया है और लोगों को घरों में रहने को कहा है। पाकिस्तानी सरकार ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन ट्विटर दो तरह की थ्योरी से भरा पड़ा है। पहली थ्योरी के मुताबिक कई पाकिस्तानियों का कहना है कि शाहीन मिसाइल के एक फेल टेस्ट के कारण धमाका हुआ है। वहीं दूसरी थ्योरी के मुताबिक पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट पर दुश्मन ड्रोन ने हमला किया है। हालांकि दोनों ही थ्योरी की पुष्टि नहीं हो सकी है।
पहले भी फेल हुई हैं पाकिस्तानी मिसाइल
इससे पहले पाकिस्तान के जमशोरो में भी एक मिसाइल गिरी थी। पाकिस्तान के सिंध रेंज से यह मिसाइल दागी गई थी। अधिकारियों का कहना था कि यह मिसाइल गलती से पाकिस्तान में आई भारत के ब्रह्मोस के जवाब में फायर की गई थी। हालांकि यह टार्गेट तक नहीं पहुंची और बीच रास्ते में ही गिर गई। कुछ इसी तरह की घटना 2020 में हुई थी। तब पाकिस्तान का बाबर-2 मिसाइल बलोचिस्तान में क्रैश हो गया था। हालांकि डीजी खान इलाके में मौजूद परमाणु संयंत्र पर टीटीपी 2012 से हमले की धमकी दे रहा है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…