Select Date:

श्रवाणी मेला फॉग से होगा कांवड़ियों का स्वागत... नई व्यवस्था से बड़ी सुविधाएं, जानिए क्या है

Updated on 23-06-2023 06:36 PM
देवघरः सावन के महीने में अगर आप देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। जी हां, देवनगरी देवघर में आयोजित होने वाले राजकीय श्रावणी मेला 2023-24 के दौरान जिला प्रसाशन ने कांवड़ियों का स्वागत नई व्यवस्था से करने का पूरा इंतजाम कर लिया है। 4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले में इस दफे काफी कुछ खास होगा जिनमें भक्तों की सुविधा बढ़ाने के लिए और भीड़ नियंत्रण के लिए कई नई व्यवस्थाएं दिखेंगी। इस वर्ष देवघर के सावनी मेले में पहली बार डिजिटल मिस्ट कूलिंग सिस्टम और शीघ्रदर्शनम कतार की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वहीं डिजिटल ईसीजी मशीन के अलावा गंगा की मिट्टी पर कांवरियों की थकान मिटाने का इंतजाम किया जा रहा है।


गंगा की मिट्टी पर चलेंगे कावड़िया, आध्यात्मिक भवन मिलेगा सस्ता भोजन

4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले में इस दफे जिला प्रशासन ने झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा से खजुरिया तक पहली बार कांवड़ियों को गंगा की मिट्टी पर चलाने का इंतजाम किया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त करा सड़क को चौड़ा करना शुरू कर दिया है। इन पर गंगा की मिट्टी बिछाई जा रही है ताकि लंबी पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचने वाले कांवड़ियों की थकान गंगा की मिट्टी को स्पर्श करते ही मिट जाए। इतना ही नहीं कांवरिया पथ स्थित सरासनी में बनाए गए आध्यात्मिक भवन में कांवरिया भक्तों के ठहराव और उनके भोजन की व्यवस्था भी बेहतर की गई है। इस आध्यात्मिक भवन में भोजन की दर का निर्धारण भी जल्द कर दिया जाएगा। जिला अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के मुताबिक कांवड़ियों को आध्यात्मिक केंद्र में सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

शीघ्रदर्शनम कूपन के नियम में हुआ बदलाव, तीन जगहों पर लगेंगे डिजिटल ईसीजी मशीन

इस वर्ष श्रावणी मेले में शीघ्रदर्शनम की कतार का संचालन पहले की ही तरह किया जाएगा। लेकिन, नाथबाड़ी से निकलने के बाद भक्तों को सुविधा केंद्र के पीछे वाली गली से होते हुए सुविधा केंद्र के ही पीछे वाले रास्ते से बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में प्रवेश कराया जाएगा। पहले इस कतार को पश्चिम दरवाजे से लाया जाता था। जहां, पार्वती मंदिर में जल अर्पण करने वाले भक्तों की कतार भी इसी रास्ते से गुजरती थी। इसकी वजह से भक्तों में ऊहापोह की स्थिति बन जाती थी। इसे खत्म करने के लिए कूपन लेने वाले भक्तों की कतार के रास्ते में बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं देवघर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने बताया है कि इस वर्ष शीघ्रदर्शनम कूपन के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया गया है। शीघ्रदर्शनम कूपन जारी करने के समय त्वरित बिलिंग के लिए पुरोहित का नाम और पता के साथ संपर्क नंबर और विशेष कार्ड का पूरा डाटाबेस कंप्यूटर से तैयार किया जाएगा। साथ ही गलत कार्ड के विवाद से बचने के लिए प्रत्येक लेनदेन पर रसीद में कार्ड नंबर का उल्लेख किया जाएगा। प्रत्येक पुरोहित को कार्ड के साथ ही एक रसीद भी मिलेगी। वहीं काउंटर पर स्क्रीन भी लगाया जाएगा जिनमें कार्ड लेने वाले पुरोहितों का पूरा डिटेल्स प्रदर्शित किया जाएगा। इतना ही नहीं कार्ड कब जारी किया गया। किस पुरोहित के नाम से जारी किया गया और कितने कार्ड जारी किए गए इन सब का डिटेल्स भी कार्ड स्कैन के साथ ही पता लगाया जा सकेगा।


3 जगहों पर लगेंगे डिजिटल ईसीजीमशीन, मिस्ट कुलिंग सिस्टम का भी रहेगा इंतजाम


4 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले के दौरान बाबा धाम आने वाले भक्तों के स्वास्थ्य पर भी इस दफे विशेष फोकस रहेगा। देवघर के जिला अधिकारी सह मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री के मुताबिक मंदिर प्रशासन नेहरू पार्क, क्यू कंपलेक्स और बाबा मंदिर ट्रॉमा सेंटर में डिजिटल ईसीजी मशीन लगाएगी। अगर किसी कांवरिया को किसी तरह की परेशानी होगी तो उनकी तुरंत ईसीजी की जाएगी। इसकी रिपोर्ट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के मोबाइल पर आएगा। उसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उसके इलाज की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं बाबा मंदिर में इस बार मिस्ट कूलिंग सिस्टम की व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल होगी। पहले यह पानी के फव्वारे की तरह काम करता था। लेकिन इस बार यह व्यवस्था नेहरू पार्क से लेकर मंदिर के संस्कार मंडप तक रहेगी, जो गर्मी और उमस के मुताबिक काम करेगी। जैसे ही उस जगह पर उमस भरी गर्मी का एहसास शुरू होगा। मिस्ट कूलिंग सिस्टम खुद-ब-खुद चलने लगेगा जिसमें पानी का फव्वारा नहीं बल्कि फॉग निकलेगा। जो पूरे माहौल को ठंडा कर देगा। वही मौसम बदलने पर या पुनः बंद हो जाएगा। इससे कांवरियों को ताजगी तो मिलेगी ही साथ ही थकावट का भी एहसास नहीं होगा।


रात 10.30 बजे से सुबह 7.00 बजे तक ही शहर में प्रवेश कर पाएंगी मालवाहक गाड़ियां



सावनी मेले में यातायात और पार्किंग के इंतजाम को लेकर जिले के सदर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने एक अहम बैठक की। इस बैठक में श्रावणी मेले के दौरान रात 10.30 बजे से सुबह 7.00 बजे तक इस शहर में मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश की इजाजत दी गई हैं। शहर को बाहरी गाड़ियों के प्रवेश से पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। इसके लिए बाघमारा के इंटरस्टेट बस अड्डा सहित परित्राण मेडिकल कॉलेज और रिखिया आश्रम के समीप बाहरी गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया गया रहा है। शहर में बाहरी गाड़ियों की एंट्री बिल्कुल नहीं होगी। श्रद्धालु शहर में ऑटो और टोटो से आ-जा सकेंगे। श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को यातायात को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए 54 जगहों पर ड्रॉप ग्रेट बैरियर लगाकर 1100 जवानों को तैनात किया जाएगा। जिले के एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए 42 डीएसपी सहित करीब एक हजार की संख्या में इंस्पेक्टर एएसआई, एसआई, रैफ, एसएसबी, एटीएस के पदाधिकारियों की तैनाती होगी। इसके अलावा सीआरपीएफ और जैप के साथ ही अन्य पैरामिलिट्री फोर्स समेत करीब 11000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग की गई है।


श्रावणी मेले के दौरान कई संस्थाएं भी लगाएंगे स्वास्थ्य कैंप


बाबा धाम में आयोजित होने वाले राजकीय श्रावणी मेले के दौरान कावड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपना-अपना कैंप लगाएगी। बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के मनोज कौशिक ने बताया है कि कांवरियों की सेवा के लिए कांवरिया पथ में संस्थाओं की तरफ से जगह का चयन कर लिया गया है। वहां पर टेंट तंबू भी लगाने शुरू कर दिए गए हैं ताकि थके हारे आने वाले कांवरियों की सेवा की जा सके।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
 01 May 2025
अजमेर के होटल में लगी आग में 4 साल के बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। इसमें एक महिला भी शामिल है। डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोग…
 01 May 2025
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
 01 May 2025
हिमाचल ​​​​​सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
 01 May 2025
दिल्ली की एक अदालत ने NIA को 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की इजाजत दे दी है। NIA स्पेशल कोर्ट के जज…
 01 May 2025
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
Advertisement