फिर आया एसएसपी का बयान
कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के मामले में एसएसपी का बयान सामने आया। उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि कांवड़िए विवादित मार्ग पर जाने को लेकर अड़े हुए थे। उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। कांवड़िए जिद पर अड़े थे। कांवड़ियों के बीच कुछ गलत लोग भी मौजूद थे। वे नशे में थे। उनके पास अवैध हथियार थे। एसएसपी के इस बयान के बाद ही उनके तबादले का आदेश आया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है। यूजर्स सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। कांवड़ियों पर आरोप लगाए जाने लगे हैं। वहीं, कुछ लोग अन्य आयोजनों की बात करने लगे हैं।