जस्टिन और सोफी ट्रूडो, बिछड़ना, मिलना और फिर अलग होना, कनाडा के पीएम की दिल को छू लेने वाली लवस्टोरी
Updated on
03-08-2023 02:06 PM
ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी से 18 साल की शादी के बाद अलग हो रहे हैं। बुधवार को दोनों ने इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान किया है। 51 साल के कनैडियन पीएम ट्रूडो प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट मिडिलटन से लेकर दुनियाभर की लड़कियों का क्रश हैं। सोफी के साथ उनकी लवस्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्टोरी सी लगती है। सोफी जो इस समय अपने होम टाउन क्यूबेक में हैं, तब से जस्टिन को जानती हैं, जब दोनों स्कूल में पढ़ते थे। पीएम जस्टिन और सोफी के तीन बच्चे हैं और यह प्यारी फैमिली साल 2018 में पहली बार आधिकारिक दौरे पर भारत आई थी।
कैसे हुई दोनों की मुलाकात सोफी एक एंटरटनेमेंट जर्नलिस्ट और एक योगा टीचर भी रही हैं। वह अक्सर महिलाओं के अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की वकालत करती आई हैं। जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पीएम रहे पीयरे के बेटे हैं। पीएम बनने से पहले वह वैंकुवर में टीचर थे। यहीं पर साल 2002 में उनकी मुलाकात सोफी से हुई थी मगर दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे। जस्टिन और सोफी एक-दूसरे को तब से जानते थे जब दोनों बच्चे थे। दरअसल, सोफी ट्रूडो के भाई माइकल के साथ क्लास में पढ़ती थीं। इस वजह से अक्सर वह ट्रूडो के घर आती थीं।
सिर्फ जस्टिन से करनी है शादी जस्टिन, सोफी का क्रश जरूर थे लेकिन दोनों की उम्र में चार साल का अंतर था। ऐसे में दोनों ने कभी भी रोमांस और शादी की बात नहीं सोची थी। फिर एक चैरिटी इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों ने आगे बढ़ने की बातें सोची। सोफी ने वीमेन ऑन फ्रांस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह जस्टिन को भूला चुकी थीं लेकिन एक दिन अचानक न्यूजपेपर में उनका बड़ा सा फोटो नजर आया। इसके बाद सोफी को पीएम के लिए कुछ महसूस हुआ। फिर तो उन्होंने ठान लिया था कि वह सिफ जस्टिन से ही शादी करेंगी। फिर जब चैरिट इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों ने एक कनेक्शन महसूस किया। जस्टिन ने जीता दिल
इवेंट के अगले दिन सोफी ने जस्टिन को ई-मेल किया और पीएम ने उस ई-मेल को इग्नोर कर दिया। इसके तीन महीने बाद सड़क पर चलते हुए जस्टिन और सोफी की मुलाकात हुई। जस्टिन ने तब ई-मेल का जवाब न देने के लिए सोफी से माफी मांगी और उनका फोन नंबर लिया। सोफी ने पहले इनकार कर दिया। सोफी की मानें तो वह चाहती थीं कि जस्टिन उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करें। मई 2005 में इन्होंने शादी कर। दोनों तीन बच्चों 16 साल के जैवियर, 14 साल की एला और नौ साल के हैड्रियन के माता-पिता हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…